कोटवा में दिल्ली से दरभंगा जा रही बस पलटी, दर्जनभर लोग घायल

मोतिहारी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर थानाक्षेत्र के गढ़वा-खजुरिया चौक के समीप रविवार को ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 12:25 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 12:25 AM (IST)
कोटवा में दिल्ली से दरभंगा जा रही बस पलटी, दर्जनभर लोग घायल
कोटवा में दिल्ली से दरभंगा जा रही बस पलटी, दर्जनभर लोग घायल

मोतिहारी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर थानाक्षेत्र के गढ़वा-खजुरिया चौक के समीप रविवार को दिल्ली से दरभंगा जा रही बस स्टार ट्रेवेल्स (यूपी 53 एफटी/5657) असंतुलित हो कर सड़क के किनारे गेंहू के खेत में पलट गई। इससे बस पर सवार करीब दर्जनभर यात्री जख्मी हो गए। इन घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है। बस पलटने की आवाज सुन घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने शीशा तोड़ बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकला। बाद में पहुंची पुलिस ने एनएच के एम्बुलेंस से इलाज के लिए पीएचसी कोटवा भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मोतिहारी रेफर कर दिया। इस बस दुर्घटना में वैसे तो सभी यात्रियों को चोटें आई परंतु ज्यादातर यात्रियों को पुलिस ने दूसरी बसों से उनके गंतव्य स्थानों पर भेज दिया। कुछ यात्रियों को स्थानीय स्तर पर निजी चिकित्सालयों में इलाज के बाद छोड़ दिया गया। घायलों में दरभंगा जिला के बिरौल निवासी रेणु देवी (25), रीना देवी (38), रमन पासवान (26), संध्या कुमारी (10), दरभंगा के कुशेश्वरस्थान निवासी दामोदर पासवान (60), दरभंगा के सतीघाट निवासी ममता देवी (25), समस्तीपुर के लोहनी निवासी गीता देवी (42), अररिया जिले के वर्धा थाना क्षेत्र के ठेंगरी पोखरिया निवासी महम्मद निजाम (62) शामिल हैं। बताया गया कि रेणु देवी व रीना देवी सपरिवार दिल्ली से गांव जा रहे थे। वे दिल्ली में घरों में सफाई का काम करते हैं। दामोदर पासवान के सिर पर जख्म आया है। वे दिल्ली से कुशेश्वर स्थान दरभंगा जा रहे थे। ममता देवी को सिर में तो गीता देवी को सिर व पैर में चोट आई है। महम्मद निजाम दिल्ली में मजदूरी करते हैं। घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ट्रक को ओवरटेक के दौरान यह हादसा हुआ। थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि बस के कर्मचारी फरार हो गए हैं। बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

--------

इनसाइड भाड़ा के चक्कर में ओवरलोड कर दिल्ली से आ रही बसें हो रही हादसे की शिकार कोटवा, संस : दिल्ली व अन्य प्रदेशों में आने-जाने वाली अधिकांश बसें ज्यादा भाड़ा व मुनाफा कमाने के चक्कर में यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। बावजूद इसके उन्हें कोई देखने-पूछने वाला नहीं है। सड़क सुरक्षा के नियम व कायदे उनके लिए बेमानी साबित हो रहे हैं। अव्वल तो यह कि परमिट व अन्य आवश्यक कागजात के मामले में परिवहन विभाग की आंख में धूल झोंक रहे बस संचालक सड़क सुरक्षा मानकों का भी जमकर उल्लंघन कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर थानाक्षेत्र के गढ़वा-खजुरिया चौक के समीप रविवार को दिल्ली से दरभंगा जा रही बस स्टार ट्रेवेल्स के दुर्घटनाग्रस्त होने का प्रमुख कारण लापरवाही व ओवरलोडिग ही रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार व ओवरलोड थी। 60 की जगह 100 यात्री थे सवार। ट्रक को ओवरटेक के दौरान यह हादसा हुआ। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। साथ ही छत पर किताबों के बंडल भी रखे गए थे, जिससे बस पर संतुलन बनाना चालक के लिए मुश्किल हो रहा था। इधर बस पलटने से जहां दर्जनभर से अधिक लोग जख्मी हो गए वहीं एक एकड़ से अधिक खेत में लगी गेंहूं की खड़ी फसल बर्बाद हो गई। खेत मालिक पूर्व मुखिया रईस आजम ने बताया कि वे इसको लेकर स्थानीय पुलिस और प्रशासन से इसकी शिकायत भी करेंगे।

chat bot
आपका साथी