फेनहारा के रूपौलिया में जमादार को पीटा, मधुबन में हिसा व विस्फोट

पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा मधुबन व फेनहारा प्रखंडों में कराए गए मतदान के दौरान कई जगहों पर मारपीट व हिसा होने की सूचना है। फेनहारा प्रखंड के रुपौलिया गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 48 पर बुधवार को फर्जी मतदाताओं को रोकने के दौरान जमकर झड़प हुई। इस दौरान कुछ लोगों ने एक जमादार अजय राय की पिटाई कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 01:46 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 01:46 AM (IST)
फेनहारा के रूपौलिया में जमादार को पीटा, मधुबन में हिसा व विस्फोट
फेनहारा के रूपौलिया में जमादार को पीटा, मधुबन में हिसा व विस्फोट

मोतिहारी । पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा, मधुबन व फेनहारा प्रखंडों में कराए गए मतदान के दौरान कई जगहों पर मारपीट व हिसा होने की सूचना है। फेनहारा प्रखंड के रुपौलिया गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 48 पर बुधवार को फर्जी मतदाताओं को रोकने के दौरान जमकर झड़प हुई। इस दौरान कुछ लोगों ने एक जमादार अजय राय की पिटाई कर दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया। इस दौरान पुलिस ने श्रीनारायण पाण्डेय नामक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और वहां अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कराकर मतदान सुचारू कराया। वहीं मधुबन में 24 मतदान केन्द्रों का ईवीएम में तकनीकी खराबी की शिकायत आई, जिसे बदलकर मतदान शुरू कराया गया। इस कारण मतदान कार्य कुछ देर के लिए बाधित रहा। वहीं रुपणी पंचायत के डोमाघाट स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 35 और 36 पर खराब ईवीएम को ठीक कराने में 3 घंटा का समय लगा। रुपणी बूथ संख्या 45 व 46 के बाहर चुनाव डयूटी में लगे बाइकर्स टीम व ग्रामीणों में हिसक झडप हुई है, जिसमें एक पुलिस जवान व चार ग्रामीण चोटिल हो गये। इसके बाद वहां की स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। सूचना पर एसपी नवीनचन्द्र झा व थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस ने पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। घटना में घायल जवान रविश कुमार को स्थानीय पीएचसी पहुंचा गया। इधर, चोटिल ग्रामीण का भी एक निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बाइकर्स पुलिस टीम द्वारा मतदान केन्द्र के सीमा रेखा के बाहर बगीचे में पर्ची काटते लोगों पर लाठियां चटकाने का आरोप लगाया गया। चोटिल होने वालों में शिवजी महतो 8 वर्ष, भूषण कुमार, गुड्डू कुमार 12 और रविरंजन कुमार शामिल हैं। वहीं मधुबन के ही डीहू टोला में बूथ संख्या 09, 10 व 11 के समीप शरारती तत्वों ने दहशत फैलाने की नीयत से विस्फोट किया। इसमें मुखिया अनिरूद्ध राय के भतीजे सुनील कुमार व पौत्र अमन कुमार जख्मी हो गए। पुलिस के अनुसार वह पटाखे का विस्फोट था। यहां बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले में दूसरे चरण के लिए तीन प्रखंडों की 28 ग्राम पंचायतों के लिए 2,41,511 मतदाता हैं। इसमें करीब 65 फीसद से अधिक लोगों ने मतदान किया।

chat bot
आपका साथी