एलएस, सीडीपीओ व डीपीओ पर कार्रवाई का निर्देश

समाज कल्याण विभाग के मंत्री राम सेवक सिंह ने शनिवार को निर्देश एवं दत्तक संग्रह संस्थान की जांच कर बच्चों की संख्या उनके स्वास्थ्य दत्तक ग्रहण पुनर्वसन एवं संस्थान के कर्मियों आदि बारे विस्तृत जानकारी हासिल की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 01:04 AM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 01:04 AM (IST)
एलएस, सीडीपीओ व डीपीओ पर कार्रवाई का निर्देश
एलएस, सीडीपीओ व डीपीओ पर कार्रवाई का निर्देश

मोतिहारी । समाज कल्याण विभाग के मंत्री राम सेवक सिंह ने शनिवार को निर्देश एवं दत्तक संग्रह संस्थान की जांच कर बच्चों की संख्या, उनके स्वास्थ्य, दत्तक ग्रहण, पुनर्वसन एवं संस्थान के कर्मियों आदि बारे विस्तृत जानकारी हासिल की। साथ ही संस्थान के समन्वयक आमोद कुमार से नवजात बच्चों को विशेष देखरेख करने के बारे में जानकारी ली। मंत्री श्री सिंह वहां की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। उसके बाद समाज कल्याण विभाग की योजनाएं जो आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित की जाती है इसको लेकर वे शहर में संचालित आंगनबाड़ी की जांच की। जांच में कई गड़बड़ियां सामने आई। उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जांच के बाद पत्रकारों को मंत्री ने बताया कि उनके द्वारा शहर में संचालित पांच केंद्र क्रमश : 50, 51, 55, 59 और 67 का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें से दो केंद्र 50 एवं 51 बंद जैसा था। इन केंद्रों में से एक पर मात्र एक और दूसरे पर मात्र दो बच्चे ही मौजूद थे। इन केंद्रों की सेविका व सहायिका को चयनमुक्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही इससे संबंधित महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ और डीपीओ पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। बताया कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की समीक्षा की। यह योजना भी जिले में संतोषजनक नहीं है। इस योजना के लिए जिले को दो लाख लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से मात्र 41 हजार लाभुकों को ऑनलाइन अपलोड किया गया है। जिसके कारण अभी तक मात्र 11 हजार लाभुकों के खाते में राशि पहुंच पाई है। विभागीय अधिकारियों को इसकी गति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल, पूर्व मंत्री विरेन्द्र कुशवाहा, युवा जिला अध्यक्ष विशाल कुमार शाह, प्रवक्ता कुणाल पटेल के अलावा डीपीओ प्रतिभा कुमारी गिरि, सीडीपीओ संध्या कुमारी आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी