देश को डिजिटल व आत्मनिर्भर बनाने के लिए लांच हुआ इनोवेशन चैलेंज : मंत्री

मोतिहारी । कोरोना काल में केन्द्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की नीतीश सरकार ने मिलकर ल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 11:10 PM (IST)
देश को डिजिटल व आत्मनिर्भर बनाने के लिए लांच हुआ इनोवेशन चैलेंज : मंत्री
देश को डिजिटल व आत्मनिर्भर बनाने के लिए लांच हुआ इनोवेशन चैलेंज : मंत्री

मोतिहारी । कोरोना काल में केन्द्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की नीतीश सरकार ने मिलकर लोगों की काफी मदद की है। नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश को डिजिटल और आत्मनिर्भर बनाने के लिए इनोवेशन चैलेंज लॉन्च किया। इससे यहां के लोगों को 20 लाख रुपये तक इनाम जीतने का मौका दिया जा रहा है। उक्त बाते सूबे के सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह ने शनिवार को मधुबन स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भयभीत होने की बजाय हम सभी इसका डटकर मुकाबला करे। सरकार लोगों को इससे उबारने के लिए संकल्पित है। उन्होंने स्कील डेवलपमेंट को बढावा देकर हुनर का विकास करने, स्वदेशी चीजों को अंगीकार तथा विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की। सरकार हर गली नाली योजना व हर घर नल का जल योजना के तहत कार्य पूरे करा रही हैं। नवम्बर माह तक गरीबों को मुफ्त राशन, गैस सहित लाखों प्रवासी मजदूरों के बैंक खाते में एक-एक हजार की राशि भेजी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन पर आधारित पार्टी है जो दुनिया की सबसे बडी राजनीतिक पार्टी बन चुकी। भाजपा हर वक्त चुनाव के लिए तैयार है। मौके पर भाजपा संगठन जिला ढाका के जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, रामनिहोरा सिंह, मनीष पाण्डेय, चुन्नू सिंह, अर्जुन सिंह, राम एकबाल प्रसाद कुशवाहा,हरिवल्लभ ताम्रकार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी