सड़क हादसे में घायल की मौत, हरसिद्धि में कोहराम

हरसिद्धि में संग्रामपुर मुख्य पथ पर गुरुवार को ट्रक और बोलेरो की सीधी टक्कर में चालक की मौत के बाद गंभीर रूप से घायल ग्रामीण की भी इलाज के दौरान मोतिहारी के रहमानिया नर्सिंग होम में गुरुवार की शाम मौत हो गई। इन दोनों मौत के बाद हरसिद्धि में कोहराम मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 12:18 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 12:18 AM (IST)
सड़क हादसे में घायल की मौत, हरसिद्धि में कोहराम
सड़क हादसे में घायल की मौत, हरसिद्धि में कोहराम

मोतिहारी । हरसिद्धि में संग्रामपुर मुख्य पथ पर गुरुवार को ट्रक और बोलेरो की सीधी टक्कर में चालक की मौत के बाद गंभीर रूप से घायल ग्रामीण की भी इलाज के दौरान मोतिहारी के रहमानिया नर्सिंग होम में गुरुवार की शाम मौत हो गई। इन दोनों मौत के बाद हरसिद्धि में कोहराम मच गया। दोनों मृतक दूदही गांव के थे। भारत भूषण कुमार एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपनी बड़ी साली को बुलाने के लिए यूपी तमकुही बॉर्डर जा रहा था, जहां रास्ते में हादसे के शिकार हो गए। बोलेरो चालक अजय कुमार का शव गुरुवार को ग्यारह बजे घर आया जहां परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया। साथ ही भारत भूषण की मौत की खबर मिलते हैं गांव में कोहराम मच गया। चारों ओर से रोने चिल्लाने की आवाज आने लगी। गुरुवार की रात्रि करीब 11:00 बजे भारत भूषण का शव उसके पैतृक आवास दुदही आया तो शव को देखकर उसकी पत्नी शीला देवी दहाड़ मार कर रोने लगी। उसके बाद भारत भूषण की माता 60 वर्षीय प्रभावती देवी अपने बेटा के शव के पास विलाप करने लगी। भूषण दो भाइयों में सबसे बड़े थे। छोटा मुकेश दोनों भाई बेंगलुरु में रहकर काम करते थे। हाल ही में दस दिन पहले शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर से घर आए थे। भारत भूषण के तीन पुत्र एक दीपक कुमार 7 वर्ष दूसरा दीपेश कुमार 5 वर्ष तीसरा दिव्यांशु कुमार 3 वर्ष का है। दीपक कुमार अपने पिता के शव को देखकर लिपट कर रोने लगा कहने लगा कि पापा हमर हमरा के छोड़ के चल गइले अब कैसे हम जियब। दुधही गांव में दो की मौत के कारण चारों ओर सन्नाटा फैला हुआ है। गुरुवार इस गांव के लिए काला दिन के रूप में सामने आया है, जहां दो जवानों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। नयन कुमार ,वेदप्रकाश कुमार ,सोनेलाल प्रसाद ,कामेश्वर सिंह ,अवधेश कुमार आदि लोगों ने आपदा कोष से मुआवजे की मांग स्थानीय प्रशासन से किया है।

chat bot
आपका साथी