भारी मात्रा में कपड़ा व कंबल से लदा भारतीय ट्रक जब्त

आदापुर में भारत-नेपाल सीमा से सटे मटीअरवा बॉर्डर पर तैनात नेपाली सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारतीय नंबर के ट्रक से तस्करी कर ले जा रहे कपड़ा जब्त किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान ट्रक चालक व उपचालक सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 12:17 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 12:17 AM (IST)
भारी मात्रा में कपड़ा व कंबल से लदा भारतीय ट्रक जब्त
भारी मात्रा में कपड़ा व कंबल से लदा भारतीय ट्रक जब्त

रक्सौल । आदापुर में भारत-नेपाल सीमा से सटे मटीअरवा बॉर्डर पर तैनात नेपाली सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारतीय नंबर के ट्रक से तस्करी कर ले जा रहे कपड़ा जब्त किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान ट्रक चालक व उपचालक सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं नेपाली पुलिस द्वारा जब्त ट्रक व कपड़ा को वीरगंज स्थित भंसार कार्यालय को सिपुर्द कर दिया है। जहां कपड़ा सहित ट्रक का मूल्य 30 लाख रुपये आंका गया है। जब्त भारतीय नंबर के ट्रक एचआर 69 बी/7558 पर ओवरलोड कपड़ा व कंबल अवैध रूप से नेपाल के मटीआरवा के रास्ते कलैया की ओर जा रहा था । इस दौरान नहर चौक पर तैनात नेपाल के सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर लक्ष्मण जोशी के नेतृत्व में उक्त तस्करी के कपड़ा सहित ट्रक को जब्त किया गया। साथ ही आवश्यक पूछताछ के उपरांत उसे वीरगंज स्थित बड़ा भंसार कार्यालय को सौंप दिया है। इधर भारतीय सीमा क्षेत्र में तैनात एसएसबी कैंप बेलदरवा के इंस्पेक्टर अजय कुमार ने इस रास्ते से ट्रक के जाने की सूचना से अनभिज्ञता जाहिर की है। फिलहाल जो भी हो नेपाली सीमा में तस्करी के कपड़ा सहित भारतीय नंबर के ट्रक का जब्त होना बॉर्डर क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल के कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है । वहीं नेपाल पुलिस की इस कार्रवाई से सीमाई क्षेत्रों के कारोबारियों में हड़कंप है। स्थानीय लोग भी सीमाई क्षेत्र में तैनात एसएसबी की कार्यशैली को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़ा कर रहे है।

chat bot
आपका साथी