गुटखा, अल्कोहल व ज्यादा नशापान से बढ़ रहा ओरल कैंसर का खतरा

शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रितेश रंजन ने कहा कि भारत में गुटका अल्कोहल तथा ज्यादा नशापान होने के कारण यहां ओरल कैंसर के मरीज ज्यादा मिलते हैं। वे विश्व शांति दिवस पर मंगलवार को इनरव्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन द्वारा आयोजित जूम वेबिनार में ओरल कैंसर जागरूकता अभियान पर बोल रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 12:40 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 12:40 AM (IST)
गुटखा, अल्कोहल व ज्यादा नशापान से बढ़ रहा ओरल कैंसर का खतरा
गुटखा, अल्कोहल व ज्यादा नशापान से बढ़ रहा ओरल कैंसर का खतरा

मोतिहारी । शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रितेश रंजन ने कहा कि भारत में गुटका, अल्कोहल तथा ज्यादा नशापान होने के कारण यहां ओरल कैंसर के मरीज ज्यादा मिलते हैं। वे विश्व शांति दिवस पर मंगलवार को इनरव्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन द्वारा आयोजित जूम वेबिनार में ओरल कैंसर जागरूकता अभियान पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुंह के कैंसर में तनिक भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। किसी भी तरह का जीभ में छाला होने, टेस्ट नहीं आने, मुंह बंद हो रहा हो, थोड़ा मसाला खाने भी जलन हो, खाना खाने में परेशानी हो तो वह सब कैंसर का लक्षण है। इसलिए तुरंत डेंटल डॉक्टर से चेकअप कराना चाहिए। वहीं कैंसर जागरूकता अभियान की कोऑर्डिनेटर चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश ने कहा कि किसी भी परेशानी में जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। इसलिए हर नागरिक को जागरुक रहना चाहिए। परेशानी को शुरूआती दौर में समाप्त करना समझदारी है। वहीं एडिटर चंद्रलता वर्मा ने विश्व शांति दिवस पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में शांति लाने के लिए आतंकवाद को खत्म करना बहुत जरूरी है। वहीं आईएसओ प्रो. पुतुल सिन्हा ने कार्यक्रम में इनरव्हील प्रार्थना के बाद कहा कि विश्व शांति के लिए एक-दूसरे देश को मदद करनी होगी। वेबीनार की शुरुआत पीपी आशा सिंह ने गणेश वंदना से की। वहीं अध्यक्ष निशा देव ने वेबीनार में जुड़े सभी लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संगीता चित्रांश ने किया तथा राष्ट्रगान क्लब की सचिव कुमारी अमृता ने किया। डिस्टिक 325 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर ने 2021-22 के गोल में कैंसर जागरुकता पर पूरा जोर दिया। धन्यवाद ज्ञापन मीनू श्रीवास्तव ने किया। वेबिनार में क्लब आइपीपी धीरा गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट राखी साह, पीपी नूतन बाला, मनीषा सिन्हा के प्रश्नों का भी डॉक्टर साहब ने जवाब दिया। वेबिनार में क्लब से जुड़ी 80 सदस्यों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी