बोलेरो की ठोकर से दादी की मौत, पोता गंभीर रूप से जख्मी

सुगौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित नयका टोला भगवती स्थान के पास तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने एक महिला व उसके पोते को ठोकर मार दी। इससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि पोता गंभीर रूप से घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 01:19 AM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 01:19 AM (IST)
बोलेरो की ठोकर से दादी की मौत, पोता गंभीर रूप से जख्मी
बोलेरो की ठोकर से दादी की मौत, पोता गंभीर रूप से जख्मी

मोतिहारी । सुगौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित नयका टोला भगवती स्थान के पास तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने एक महिला व उसके पोते को ठोकर मार दी। इससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत छपवा-बेतिया मुख्य पथ में नयका टोला के समीप गुरुवार की सुबह श्रीपुर गोपालपुर निवासी चोकट महतो की पत्नी कुमारी देवी अपने पांच वर्षीय पोता अंकुश कुमार को लेकर खेत में जा रही थी। इसी दौरान सड़क पार करते समय बेतिया से छपवा की ओर तीव्र गति से जा रही बोलेरो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद चालक गाड़ी को छोड़ फरार होने का प्रयास कर रहा था। मगर ग्रामीणों ने उसे दौड़कर धर-दबोचा और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए और घायल बच्चे को इलाज के लिए पीएचसी से भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया। घटना की खबर मिलते ही मृतका के स्वजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और महिला को मृत देख चीखने-चिल्लाने लगे। शव का सड़क पर रख लोगों ने आवागमन अवरूद्ध कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली। थानाध्यक्ष लोगों को समझाने बुझाने लगे और काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया। पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। बोलेरो को जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी