महिला की मौत के बाद शराब कारोबारियों ने पुलिस पर किया हमला

मोतिहारी। जिले के कोटवा थाना के भोपतपुर ओपी क्षेत्र के बझिया नयका टोला वार्ड 13 में शराब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 12:38 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 12:38 AM (IST)
महिला की मौत के बाद शराब कारोबारियों ने पुलिस पर किया हमला
महिला की मौत के बाद शराब कारोबारियों ने पुलिस पर किया हमला

मोतिहारी। जिले के कोटवा थाना के भोपतपुर ओपी क्षेत्र के बझिया नयका टोला वार्ड 13 में शराब कारोबारी के घर पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर महिला के मौत के बाद लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष सहित नौ पुलिस अधिकारी व जवान जख्मी हो गए है। सभी जख्मी का इलाज कोटवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटेलाल यादव दुकान की आड में शराब का कारोबार करता है। सूचना पर कोटवा, भोपतपुर ओपी व केसरिया थाना की पुलिस पहुंच आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने कोटवा थानाध्यक्ष पर महिला की हत्या का आरोप लगा पुलिस पर पथराव कर दिया। इस बीच आक्रोशित लोग थानाध्यक्ष के अगंरक्षक बीएमपी जवान राधवेंद्र सिंह का अत्याधुनिक हथियार इंसास व जब्त शराब निर्माण के उपकरण को छीन लिया। हालाकि बाद में पुलिस ने हथियार को बरामद कर लिया है। आक्रोशित लोगों ने सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जख्मी में थानाध्यक्ष नितिन कुमार, दारोगा नर्मदेश्वर सिंह, बीएमपी जवान अनिल यादव, राधवेंद्र सिंह के अलावे होमगार्ड के जवान संतोष कुमार, नरेंद्रनाथ चौबे, कमलेश किशोर, बिहार पुलिस के जवान रामअनुप पांडेय व राजेंद्र राम शामिल है। इधर मृत महिला के पुत्र अच्छेलाल यादव ने आरोप लगाया है कि कोटवा थानाध्यक्ष ने लात से मार कर उनकी मां की हत्या कर दी है। वह लगातार थानाध्यक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहा था। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। किसी तरह स्थानीय लोगों ने कोटवा थानाध्यक्ष की जान बचाई। घटना की सूचना पर एएसपी अभियान ओमप्रकाश सिंह, सदर एसडीओ प्रिरंजन राजू, सदर डीएसपी अरूण कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, थानाध्यक्ष अभिवनव कुमार दुबे, केसरिया थानाध्यक्ष विनय कुमार व एसएसबी के जवान के साथ पहुंचे व थानाध्यक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। गांव में अभी भी तनाव का माहौल है। एसएसबी के अलावे बिहार पुलिस के जवान कैंप कर रहे है। शराब कारोबरियों ने कब-कब किया पुलिस पर हमला - 7 जनवरी चकिया थाना के मनसी छपरा गांव में पुलिस पर हमला, दारोगा अनुज कुमार सिपाही मुकेश कुमार, रमन कुमार जख्मी - 5 मार्च शहर के पंचमंदिर रोड में पुलिस पर हमला, पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय सिपाही शशिकांत व चालक अजीत कुमार जख्मी - 16 मार्च हरसिद्धि के मटियारिया चौक पर पुलिस टीम पर हमला, एसपी सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी व जवान जख्मी - 3 अप्रैल मेहसी थाना के ताजपुर बारा गांव में पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, जमादार कृष्णा यादव, सिपाही धर्मेंद्र कुमार, बिनोद कुमार, जना‌र्द्धन सिंह जख्मी - 8 अप्रैल छतौनी थाना के बड़ा बरियारपुर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस निरीक्षक नित्यानंद चौहान सहित चार जख्मी, तीन वाहन क्षतिग्रस्त वर्जन 15 कार्टन अंग्रेजी के भंडारण व चुलाई शराब बनाने की सूचा पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इसबीच एक वृद्ध महिला सुशीला देवी की मौत हो गई। कोटवा थानाध्यक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए महिला के पुत्र ने आवेदन दिया है। गांव में तनाव व्याप्त है, वहां पुलिस कैंप कर रही है। वहीं थानाध्यक्ष सहित नौ जख्मी पुलिसकर्मियों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। वही बीएमपी जवान का अत्याधुनिक हथियार भी बरामद कर लिया गया है। मामले में दो अलग=अलग प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। अरूण कुमार गुप्ता, सदर डीएसपी मोतिहारी।

chat bot
आपका साथी