मणि हॉस्पीटल में 10 बेड का कोविड केयर सेंटर खुला

मोतिहारी। जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:29 PM (IST)
मणि हॉस्पीटल में 10 बेड का कोविड केयर सेंटर खुला
मणि हॉस्पीटल में 10 बेड का कोविड केयर सेंटर खुला

मोतिहारी। जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों के अलावा मानकों का पालन करने वाले निजी अस्पतालों में भी इलाज की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जा रही है। इस क्रम में शनिवार को शहर के मणि हॉस्पीटल में कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ हुआ। दस बेड वाले इस सेंटर का उद्घाटन छोटा बरियारपुर बापूधाम आइटीआइ के प्रांगण में सूबे के गन्ना एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक डॉ. मणि शंकर मिश्रा ने मंत्री श्री कुमार, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि फिलहाल यहां कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 10 बेड की व्यवस्था की गई है। जल्द ही इसका विस्तार कर 15 और अतिरिक्त बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। मौके पर सीएस के ओएसडी डॉ अनिल कुमार झा, सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, डॉ. रवि रंजन, आलोक शर्मा, डॉ. आनंद रंजन, मेजर वी. तिवारी, संजय सिंह, डॉ. शशिकांत राय, सुबोध कुमार, अधिवक्ता नरेंद्र देव, रजत राज आदि मौजद थे। यहां बता दें कि सरकारी अस्पतालो में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था के साथ-साथ निर्धारित मानकों का पालन करने वाले निजी अस्पतालों को भी जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समुचित इंतजाम के साथ इलाज की अनुमति दी गई है। मणि अस्पताल के अलावा शहर में शरण नर्सिंग होम एवं रहमानिया मेडिकल सेंटर में भी डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। रहमानिया में 30 बेड तथा शरण नर्सिंग होम में 65 बेड की सुविधा उपलब्ध है। इनके अलावा रक्सौल स्थित डंकन अस्पताल में 60 बेड तथा एसआरपी अस्पताल में 50 बेड की सुविधा कोरोना मरीजों की दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि सर्वाधिक 335 बेड के साथ सदर अस्पताल का कोविड केयर सेंटर एक्टिव है। वहीं, सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में 50-50 बेड की व्यवस्था की गई है। मणी अस्पताल के अलावा जिले में कोरोना मरीजों के लिए कुल 932 बेड की व्यवस्था है।

chat bot
आपका साथी