पताही में फायरिग मामले में चार बदमाश गिरफ्तार

जिले के पताही थाना क्षेत्र के छोटका बलुआ गांव में हनुमान मंदिर के पास शराब के नशे में दहशत फैलाने के लिए फायरिग करने के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 12:42 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 12:42 AM (IST)
पताही में फायरिग मामले में चार बदमाश गिरफ्तार
पताही में फायरिग मामले में चार बदमाश गिरफ्तार

मोतिहारी । जिले के पताही थाना क्षेत्र के छोटका बलुआ गांव में हनुमान मंदिर के पास शराब के नशे में दहशत फैलाने के लिए फायरिग करने के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो लाइसेंसी पिस्टल व एक अवैध पिस्टल के अलावा 13 कारतूस व वाहन जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक नवीनचन्द्र झा ने बताया कि शराब की नशे में चारों युवकों ने दहशत फैलाने के लिए गांव में हनुमान मंदिर के पास दो दर्जन चक्र से ज्यादा फायरिग की। सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर घटनास्थल से पांच कारतूस जब्त किया। पकड़ीदयाल के डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कर चकिया थाना के ओझा टोला निवासी गोविदा कुमार, चकिया निवासी अविनाश कुमार, कुअवां निवासी आदित्य कुमार व अहिरौलिया निवासी सोनू कुमार शामिल हैं। सभी के पास से दो लाइसेंसी पिस्तौल के अलावा एक गैर लाइसेंसी पिस्तौल व 13 कारतूस जब्त किया गया है। जब्त 13 कारतूस में पांच फायर कारतूस शामिल हैं। जब्त वाहन टाटा सफारी आदित्य की बताई जा रही है। वहीं जब्त पिस्तौल आदित्य व गोविदा की है। वहीं 97 हजार नकदी भी जब्त किया गया है। नकदी 97 हजार है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा तकनीकी सेल के मनीष कुमार, मुन्ना कुमार, नित्यानंद व कुमार चिरंजीवी शामिल थे। यहां बता दें कि बुधवार की रात शराब की नशे में चारों युवकों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिग की है। इसमें एक युवक अपने ससुराल गया था व वहीं पर फायरिग कर रहा था।

chat bot
आपका साथी