स्वयं को भूलना दुख व अशांति का मूल कारण

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा देश भर में एक माह तक मनाए जाने वाले शिवरात्रि पर्व के कड़ी में भारत-नेपाल सीमावर्ती घोड़ासहन में नेपाल से संबंध संचालित सेवा केंद्र के तत्वावधान में 84वें त्रिमूर्ति शिव जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:06 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 12:06 AM (IST)
स्वयं को भूलना दुख व अशांति का मूल कारण
स्वयं को भूलना दुख व अशांति का मूल कारण

मोतिहारी । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा देश भर में एक माह तक मनाए जाने वाले शिवरात्रि पर्व के कड़ी में भारत-नेपाल सीमावर्ती घोड़ासहन में नेपाल से संबंध संचालित सेवा केंद्र के तत्वावधान में 84वें त्रिमूर्ति शिव जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर में शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा का समापन हाईस्कूल में आयोजित सभा स्थल परिसर में हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीके मीना बहन ने कहा कि आजकल दुनिया में दिनों दिन अशांति बढ़ती जा रही है और इसका मूल कारण स्वयं को भूलना है। बहन जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज दुनिया में काफी धन बढे हैं, लेकिन दुख और शांति भी अपनी गति से बढ़ रहे है। कार्यक्रम को बीके पूर्णिमा बहन, बीके सुषमा बहन आदि ने संबोधित किया। मौके पर बीके बबलू, बीके प्रियंका, बीके रंजना, बीके रौशनी, बीके जानकी, बीके कालिका, बीके अशोक, बीके अनामिका, बीके चंदा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी