मोतिहारी के बंजरिया में बाढ़ की स्थिति भयावह, बुढ़वा-कुकरजरी स्थित पुल के समीप हो रहा कटाव

मोतिहारी । बंजरिया क्षेत्र की सभी नदियों सिकरहना तिलावे बंगरी दुधौरा के जलस्तर में आइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:53 PM (IST)
मोतिहारी के बंजरिया में बाढ़ की स्थिति भयावह, बुढ़वा-कुकरजरी स्थित पुल के समीप हो रहा कटाव
मोतिहारी के बंजरिया में बाढ़ की स्थिति भयावह, बुढ़वा-कुकरजरी स्थित पुल के समीप हो रहा कटाव

मोतिहारी । बंजरिया क्षेत्र की सभी नदियों सिकरहना, तिलावे, बंगरी, दुधौरा के जलस्तर में आई उफान से मोखलिशपुर, गोबरी, जनेरवा, जटवा, बुढ़वा, सुखिडीह, चिचुरहिया, बेलाडीह, सुन्दरपुर, खैरी आदि गांवों का प्रखण्ड मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है। जटवा से बुढ़वा जानेवाली पक्की सड़क टूट गई है। जिसपर पांच फीट पानी बह रहा है । वही बुढ़वा-कुकुरजरी के बीच पक्की सड़क पर बीस फीट तक सड़क टूट गई है, जिसपर छह फीट तक पानी बह रहा है। बुढ़वा नासी पुल का दक्षिणी पहुंच पथ काफी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे चारपहिया वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी हो रही है। मोखलिशपुर जानेवाली तीनों सड़कों पर बाढ़ का पानी बह रहा है। एनएच 28 से भेलाछपरा होते हुए जानेवाली मुख्य सड़क व लचका पर चार फीट तक बाढ़ का पानी बह रहा है। वही एनएच 28 से भाया कपरसंडी, मोखलिशपुर जानेवाली सड़क में निर्माणाधीन एक पुल का डायवर्शन नहीं बनने से वहां पांच फीट पानी बह रहा है, जिससे आवागमन बंद हो गया है। जबकि एन एच 28 से पंचरुखा, ब्रह्मपुरी, लमौनिया होकर गोबरी जानेवाली सड़क स्थित एक पुल का पहुंच पथ व पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बंद है। वही सोनेलाल पंडित के चिमनी के सामने सड़क पर दो से तीन फीट बाढ़ का पानी भी बह रहा है। इधर तिरूवाह की लाइफ लाइन चैलाहा-सिसवनिया सड़क पर तीन से चार फीट तक बाढ़ का पानी बह रहा है। क्षेत्र की सिकरहना, तिलावे, बंगरी, दुधौरा आदि नदियां अपनी सीमा तोड़कर बहने लगी है। उनके जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। पानी के बढने की रफ्तार कायम है, जिससे प्रखंड के अन्य हिस्सों में भी बाढ़ का पानी फैल रहा है और आवागमन अवरुद्ध हो रहा है । भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, भाजपा नेता अवध पटेल जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष कुमार मनोज सिंह, जद यू प्रखण्ड अध्यक्ष क्यामुल हक, पूर्व मुखिया विजय यादव ने लचका पुल, सिसवनिया बरवाडीह पुल एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर शीघ्र नाव संचालन की मांग की है । सीओ मणि कुमार वर्मा ने बाढ़ की विकरालता की पुष्टि करते बताया कि जिले से तीस नाव की मांग की गई है। सोमवार से नाव का परिचालन शुरू होगा। निजी नाव मालिकों की भी मदद ली जाएगी। मोटर बोट के संचालन के लायक पानी नहीं है। बहरहाल नाव संचालन का प्रशासनिक प्रयास विफल रहा है।

chat bot
आपका साथी