संसाधनों पर पहला अधिकार आपदा पीडि़तों का

मोतिहारी। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूरी दूनिया में हाहाकार मचा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:20 AM (IST)
संसाधनों पर पहला अधिकार आपदा पीडि़तों का
संसाधनों पर पहला अधिकार आपदा पीडि़तों का

मोतिहारी। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूरी दूनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इस समय पूरा देश एक आíथक संकट की तरफ बढ़ रही है। आíथक दुष्प्रभाव के चलते लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी। इस आपदा की घड़ी में देश के संसाधनों पर पहला अधिकार आपदा पीडितों का है। उक्त बातें विधायक सह सूबे के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने शुक्रवार को मधुबन स्थित अपने आवास पर कही। मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड, जिला व राज्य स्तर तक त्रिस्तरीय संरचना तैयार की जा रही है। मधुमक्खी प्रसंस्करण व विपणन को लेकर विभाग द्वारा ब्लू प्रिट तैयार कर लिया गया है। इसके अंतर्गत राज्य स्तर पर फेडरेशन का गठन, जिला स्तर पर कमेटी व प्रखंड स्तर पर सोसायटी का गठन किया जाएगा। मधुमक्खी पालन के इच्छुक लोगों को प्रशिक्षण व मार्गदर्शन के साथ इसमें अवसर मिलेगा। कहा कि सहकारिता विभाग की तरकारी ब्रांड के तर्ज पर ही इसमें काम किया जाएगा। तरकारी ब्रांड के तहत सूबे के 10 जिलों में 146 प्रखंडों में सोसायटी का गठन करने का कार्य आरंभ है। कोरोना काल में सूबे के मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व पटना इसके तहत लोगों को सस्ते मूल्य पर अच्छी सब्जी उपलब्ध कराई गई है। देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सबको मिलकर आगे बढ़ना है। केंद्र व राज्य सरकार गांव किसान, मजदूर, युवाओं के विकास के लिए संकल्पित है। मजदूरों की स्थिति मजबूत करने के लिए मनरेगा के बजट के अलावा एक लाख अतिरिक्त राशि दी। किसानों को केसीसी मिले इसके लिए दो लाख करोड़, मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ की राशि दी है। कहा कि 7 जून को बिहार संवाद के माध्यम से देश के गृहमंत्री अमित शाह 1 लाख लोगों से वर्चुअल रैली के माध्यम से जुड़ेंगे। यह कार्यक्रम मधुबन विस के सभी शक्ति केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा। मंत्री ने पर्यावरण दिवस को लेकर आम के पौधे भी लगाए। मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शुभम शर्मा, सब्जी उत्पादन व विपनन के प्रखंड अध्यक्ष गणेश भगत, चुन्नु सिंह, प्रमोद सिंह, खूबलाल राम, रामएकवाल कुशवाहा, मनोज जायसवाल,अर्जुन सिंह,विजय सिंह,अरविद झा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी