अरेराज में सात संस्थानों पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी

अरेराज प्रखंड क्षेत्र के मलाही अस्पताल के पास स्थित यात्री पड़ाव स्थल के भवन पर लगे पोस्टर बैनर आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर मलाही थाने में सात संस्थानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 12:13 AM (IST)
अरेराज में सात संस्थानों पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी
अरेराज में सात संस्थानों पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी

मोतिहारी । अरेराज प्रखंड क्षेत्र के मलाही अस्पताल के पास स्थित यात्री पड़ाव स्थल के भवन पर लगे पोस्टर बैनर आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर मलाही थाने में सात संस्थानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी देते हुए मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक ने बताया कि पंचायत आम चुनाव निर्वाचन 2021 को लेकर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अरेराज प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बसंत कुमार ने थाने में आवेदन देकर अरबाब औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवान, डॉ. सुनील कुमार बेतिया पश्चिमी चंपारण, नूर हेल्थ केयर सेंटर सोनवल खान मार्केट, सहनी टूर एंड ट्रेवल्स व्यवस्थापक तुलसी जी, चंदन कुमार भगत जी फुल भंडार, कौवाहां चौक नगदाहां, दरबार रॉक बैंड जागिरी टोला थाना पहाड़पुर व मां वैष्णो ट्रैवल्स बलहां चौक पूर्वी चंपारण के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी संस्थानों के पोस्टर मलाही अस्पताल चौक समीप यात्री प्रणव शिरडी पर लगाए गए थे। उन्हें अरेराज बीडीओ अमित कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में प्रशासन द्वारा हटवाया गया है। साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छह संभावित प्रत्याशियों पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज

रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के छह लोगों पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन को लेकर सीओ विजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। इनमें आरती देवी, आशा देवी, आरती कुमारी, महबूब आलम आदि के नाम शामिल हैं। इन लोगों के विरुद्ध रक्सौल थाना में सीओ ने आवेदन दिया है। जिसमें बताया है कि इन लोगों के द्वारा आगामी पंचायत चुनाव में जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि पदों पर चुनाव को लेकर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर फ्लैश बोर्ड लगाया था। जिसकी सूचना मिलने पर छापेमारी कर फ्लैश बोर्ड को जब्त कर संबंधित भावी प्रत्याशियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

chat bot
आपका साथी