मिले कोरोना के 190 नए संक्रमित, स्वस्थ हुए 307 मरीज

मोतिहारी। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी होने लगी है। अब ज्यादा जांच में भी क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 12:10 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 12:10 AM (IST)
मिले कोरोना के 190 नए संक्रमित, स्वस्थ हुए 307 मरीज
मिले कोरोना के 190 नए संक्रमित, स्वस्थ हुए 307 मरीज

मोतिहारी। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी होने लगी है। अब ज्यादा जांच में भी कम संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। सोमवार को जांच के लिए 4785 सैंपल लिए गए। जांच में 190 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि सोमवार को ही 307 संक्रमितों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी पाई है। इनमें 299 होम आइसोलेशन के तथा आठ डीसीएचसी में भर्ती मरीज शामिल हैं। इधर, एक्टिव केस की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है। यह संख्या 2726 है। इनमें से 341 मरीज जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। जबकि 2370 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। इस बीच जिले में सोमवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ दर्ज की गई है। अब मरने वालों की कुल संख्या 147 हो गई है। इस संख्या में 34 वर्ष 2020 के हैं। जबकि 2021 में 113 लोगों की मौत हुई है। अब रही बात वैक्सीनेशन की तो इसकी रफ्तार काफी धीमी हो गई है। ऐसी स्थिति वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण बन रही है। सोमवार को 18-44 वर्ष उम्र वालों का वैक्सीनेशन नहीं हो सका। वैक्सीन की कमी के कारण मंगलवार को भी इन्हें टीका नहीं लगेगा। सोमवार को मात्र दो सेशन साइट पर 45 प्लस वालों को टीका लगाया गया। दोनों केंद्रों पर मात्र 215 लोगों ने वैक्सीन की डोज ली। मंगलवार को केवल 45 प्लस वालों के लिए कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध होगी। टीकाकरण के लिए सदर अस्पताल सहित 28 टीकाकरण केंद्र निर्धारित हैं। इन केंद्रों पर आठ हजार टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है। कोवैक्सीन उपलब्ध होने के कारण लाभुकों को केवल प्रथम डोज ही मिलेगी। कोवैक्सीन लेने के इच्छुक 45 प्लस वाले लाभार्थी आधार कार्ड के साथ टीकाकरण केंद्र पर जाएंगे। पहले आओ और पहले पाओ की तर्ज पर उन्हें टीका लगाया जाएगा। जिले में अब तक 365552 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इनमें 305015 फ‌र्स्ट तथा 60537 सेकेंड डोज लेने वाले लाभुक शामिल हैं।

-----

नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति :

मोतिहारी 53, पहाड़पुर 23, शरण मोतिहारी 21, पकड़ीदयाल 08, पीपराकोठी 08, बंजरिया 08, केसरिया 07, पताही 07, हरसिद्धि 06, तेतरिया 05, डंकन 05, कल्याणपुर 05, मेहसी 04, ढाका 04, कोटवा 04, एसआरपी रक्सौल 03, तुरकौलिया 03, फेनहारा 02, छौड़ादानों 02, सुगौली 02, रामगढ़वा 02, चिरैया 02, आदापुर 01, अरेराज 01, चकिया 01, संग्रामपुर 01, रक्सौल 01, घोड़ासहन 01

chat bot
आपका साथी