किसानों को अत्याधुनिक कृषि यंत्रों की मिलेगी सुविधा : डीएम

मुख्यमंत्री हरित कृषि संयत्र योजना का शुभारंभ जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने समाहरणालय परिसर से 99 ट्रैक्टर सहित 188 कृषि उपकरणों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरित कृषि यंत्र योजना अंतर्गत जिले भर में पैक्सों में चरणबद्ध तरीके से हरित कृषि यंत्र योजना बैंक की स्थापना किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:28 PM (IST)
किसानों को अत्याधुनिक कृषि यंत्रों की मिलेगी सुविधा : डीएम
किसानों को अत्याधुनिक कृषि यंत्रों की मिलेगी सुविधा : डीएम

मोतिहारी । मुख्यमंत्री हरित कृषि संयत्र योजना का शुभारंभ जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने समाहरणालय परिसर से 99 ट्रैक्टर सहित 188 कृषि उपकरणों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरित कृषि यंत्र योजना अंतर्गत जिले भर में पैक्सों में चरणबद्ध तरीके से हरित कृषि यंत्र योजना बैंक की स्थापना किया जाएगा। कहा गया कि इस योजना का मूल उद्देश्य लघु एवं सीमांत किसानों को प्रतिस्पर्धात्मक दर पर अत्याधुनिक कृषि संयंत्रों की सुविधा उपलब्ध कराना है। कृषि की उत्पादकता में वृद्धि लाना, पर्यावरण हितैषी कृषि संयंत्र का प्रयोग कर उन्नत कृषि को बढ़ावा देने हेतु पर्यावरण का संरक्षण करना, कृषि प्रधान राज्य के कृषि के विकास में सहायता हेतु यह योजना लाई गई है। इस योजना अंतर्गत विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले चयनित पैक्सों में कृषि संयंत्र बैंक की स्थापना की जा रही है, जिससे निर्धारित क्षेत्र अंतर्गत सदस्य किसानों को किराए पर कृषि संयंत्र उपलब्ध कराया जाएगा तथा इससे प्राप्त आय से राज्य सरकार की ऋण की वापसी हो सकेगी। बताया गया कि इस योजना के तहत प्रथम चरण में डीएलसीसी द्वारा कुल 150 पैक्सों का चयन किया गया है। सरकार द्वारा 15 लाख प्रति पैक्स की दर से कुल 22.5 करोड़ रुपये सभी पैक्सों के खाते में उपलब्ध कराया जा चुका है। स्क्रीनिग कमेटी में शामिल 136 पैक्सों द्वारा विभिन्न सामग्री उपलब्ध कराने हेतु निविदा की गई। इन पैक्सों द्वारा 550 कृषि उपकरणों को क्रय किया गया है। जिसमें से विभिन्न आपूर्तिकर्ताओं द्वारा 99 ट्रैक्टर सहित कुल 188 कृषि यंत्रों की आपूर्ति की गई है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

-------------- इनसेट 60 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का किया गया वितरण जासं, मोतिहारी : डॉ राधाकृष्णन भवन में अनुमंडल कार्यालय सदर के तत्वाधान में राशन कार्ड वितरण शिविर का आयोजन किया गया। राशन कार्ड वितरण का शुभारंभ जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा किया गया। उन्होंने महिला लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरित किया। जिसमें मोतिहारी एवं पिपराकोठी प्रखंड के लगभग 60 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया। जिले भर में 4800 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया जाना है। जिसका वितरण संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा शिविर का आयोजन कर किया जाएगा। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पीएन झा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी