बीज नहीं मिलने पर किसानों ने प्रखंड कार्यालय में किया हंगामा

सुगौली, प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा किसानों को सरकारी अनुदान वाली बीज नहीं मिलने के कारण विभिन्न पंचायतों से आए सैकड़ों किसानों ने सोमवार को किसान भवन के सामने जमकर बवाल काटा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:09 PM (IST)
बीज नहीं मिलने पर किसानों ने प्रखंड कार्यालय में किया हंगामा
बीज नहीं मिलने पर किसानों ने प्रखंड कार्यालय में किया हंगामा

मोतिहारी। सुगौली, प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा किसानों को सरकारी अनुदान वाली बीज नहीं मिलने के कारण विभिन्न पंचायतों से आए सैकड़ों किसानों ने सोमवार को किसान भवन के सामने जमकर बवाल काटा। बता दें कि मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना और बीज ग्राम योजना से कृषि विभाग द्वारा किसानों को दस बजे बीज देने के लिए कार्यालय बुलाया गया था, लेकिन कृषि विभाग का कार्यालय 1.45 तक बंद मिला। जिस कारण किसान काफी उग्र हो गए। उत्तरी मन¨सघा,भटहां, उत्तरी श्रीपुर, माली,दक्षिणी छपरा बहास, दक्षिणी मन¨सघा, सुकुल पाकड़, फुलवरिया, उत्तरी छपरा बहास और दक्षिणी पंचायत से आए सैकड़ों किसानों में दीपू मिश्र, संतोष प्रसाद, हिमांचल कुमार सहनी, मो. साबिर, राकेश कुमार, राघव सहनी, शिव मंगल राम, अब्दुल रहीम अंसारी, जमादार सहनी, शंभू महतो, जंग बहादुर ¨सह, रंगीला महतो,ब्रह्मदेव सहनी, गुरुमुख सहनी, मुन्नी लाल सहनी, रामाशीष महतो, चुल्हाई राम और हरदेव सहनी सहित अन्य किसानों ने बताया कि हमलोगों को सोमवार को दस बजे कृषि कार्यालय द्वारा अनुदानित गेहूं, मसूर और मटर के बीज देने के लिए बुलाया गया पर ऑफिस में कोई कर्मी नही था। हमलोग कई दिनों से दौड़ रहे रहे हैं। कार्यालय खुलने का इंतजार करते -करते गुस्साए किसान हो - हल्का करने लगे . साथ हीं कृषि विभाग पर पिछले दरवाजे से रविवार की संध्या अपने खास लोगों को लाभ पहुंचाने के ख्याल से बीज दे दिए जाने का आरोप लगा रहे थे। उत्तरी श्रीपुर पंचायत के किसान किशनाथ महतो ने बताया कि कृषि कार्यालय के कर्मी अर¨वद कुमार द्वारा मेरे किसान कोड का कागज लेकर सोमवार को बुलाया गया पर यहां आने पर कार्यालय बंद मिला। बयान

56 ¨क्वटल बीज आया था, जो अधिकृत विक्रेता न्यू अजय खाद बीज भंडार छपवा द्वारा किसानों के बीच वितरित कर दिया गया है। आवंटन अधिक का भेजा गया है। बीज उपलब्ध होने पर किसानों के बीच वितरित किया जाएगा।

कुंदन कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी

chat bot
आपका साथी