वैदिक परंपरा के अनुरूप छात्रों को पुष्प वर्षा कर दी गई विदाई

मोतिहारी। सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को कक्षा दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 07:23 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 07:23 AM (IST)
वैदिक परंपरा के अनुरूप छात्रों को पुष्प वर्षा कर दी गई विदाई
वैदिक परंपरा के अनुरूप छात्रों को पुष्प वर्षा कर दी गई विदाई

मोतिहारी। सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को कक्षा दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रणव कुमार कर रहे थे। श्री कुमार ने बताया कि दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू होने वाली है। उनके कोर्स भी पूरे हो चुके हैं। आगे उन्हें परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए विद्यालय से विदा किया गया है। इसके पूर्व बच्चों ने अपने वर्ग के शिक्षकों के साथ वैदिक परंपरा के अनुसार सामूहिक हवन किया।प्राचार्य ने बच्चों के सुखद, सफल व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें परीक्षोपयोगी जानकारी दी। वही शिक्षकों ने भी छात्रों का उत्साहव‌र्द्धन किया। इसके उपरांत शिक्षकों ने भजन प्रस्तुत कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत प्राचार्य श्री कुमार व शिक्षकों ने विद्यार्थियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया। सभी बच्चों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से उपहार स्वरूप कलम भेंट की गई। समारोह में वर्ग 11वीं के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ग्रुप डांस, म्यूजिकल चेयर आदि की प्रस्तुति दी। मिनाक्षी एवं आयुष को मिस सीएस डीएवी एवं मिस्टर सीएस डीएवी और तन्वी एवं रजत को मिस एवं मिस्टर फेयरवेल का खिताब से नवाजा गया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे। मंच का संचालन माधुरी रिशिता, प्रभात शक्ति, श्यामनंद मिश्रा, दीपक कुमार ¨सह व अल्पना रतन ने किया।

chat bot
आपका साथी