कार्यो के निष्पादन और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का करें शतप्रतिशत पालन

मोतिहारी। रक्सौल अनुमंडल कार्यालय ने विधानसभा आम निर्वाचन को सफल स्वच्छ और निष्पक्ष संचालन के लि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:05 AM (IST)
कार्यो के निष्पादन और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का करें शतप्रतिशत पालन
कार्यो के निष्पादन और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का करें शतप्रतिशत पालन

मोतिहारी। रक्सौल अनुमंडल कार्यालय ने विधानसभा आम निर्वाचन को सफल, स्वच्छ और निष्पक्ष संचालन के लिए अनुमंडलस्तरीय कोषांगों का गठन किया है। कोषांगों के लिए नोडल पदाधिकारी और कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति किया है। इस कोषांग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया है। कार्यो के निष्पादन और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करें। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल मुख्यालय में आदर्श आचार संहिता कोषांग के लिये अवर निर्वाची पदाधिकारी रक्सौल संतोष कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आंनद, सिगल विडो कोषांग एवं विधि व्यवस्था कोषांग के लिए अवर निबंधक पदाधिकारी मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगरपरिषद गौतम कुमार मीडिया कोषांग और हेल्प लाइन, कंट्रोल रूम और जन शिकायत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीमा कुमारी, आदापुर सीडीपीओ ईरा कुमारी, ईवीएम प्रशिक्षण अवर निर्वाची पदाधिकारी श्री सिंह के अलावा बीडीओ रक्सौल संदीप सौरभ, आदापुर आशीष मिश्रा और दोनों प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मास्टर ट्रेनर लगाए गए है। वाहन कोषांग के लिए रक्सौल बीडीओ के अलावे सीओ विजय कुमार, आदापुर संजय कुमार झा कार्मिंक और सामग्री कोषांग हजारीमल उच्च विद्यालय रक्सौल बीडीओ संदीप सौरभ और आदापुर बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा प्रेक्षक अनुमंडल मुख्यालय कार्यक्रम पदाधिकारी रेजी विजय, आदापुर इंदुभूषण श्रीवास्तव, पीटीए मनरेगा रक्सौल सुधाकर आदापुर राजीव कुमार आदि गठन किया गया है। इसके अलावे निर्वाचन संचालन, ईवीएम सिलिग, स्वीप कोषांग का जिम्मेवारी उक्त अधिकारियों को सौंपा गया है। अधिकारियों के सहयोग के लिए अलग-अलग कोषांगों का बेहतर ढंग से संचालन के लिए एक सौ पांच कर्मियों को नियुक्त किया गया है। कार्यो एवं दायित्व के साथ-साथ मतदाता जागरूकता कार्यो में सहयोग करना है। तत्काल प्रभाव से संचालन शुरू कर दिया गया है। रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के अभ्यार्थियों के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। यह दल अभ्यार्थियों और राजनैतिक दलों के खर्च पर पैनी नजर रखेगा। अनुमंडल पदाधिकारी आरती कुमारी ने इस व्यय अनुश्रवण कोषांग रक्सौल प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मुल्कनाथ त्रिपाठी, रामगढ़वा आपूर्ति निरीक्षक अरविद कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदपुर विनय कुमार को नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी