उद्यमियों के प्रयास से निरंतर बढ़ रहे रोजगार के अवसर : राधामोहन

मोतिहारी । पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने कहा है कि देश-प्रदेश में उद्यमियों के प्रयास से निरंतर रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:21 PM (IST)
उद्यमियों के प्रयास से निरंतर बढ़ रहे रोजगार के अवसर : राधामोहन
उद्यमियों के प्रयास से निरंतर बढ़ रहे रोजगार के अवसर : राधामोहन

मोतिहारी । पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने कहा है कि देश-प्रदेश में उद्यमियों के प्रयास से निरंतर रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। इसमें सरकार की नीतियां व कार्यक्रम सहायक सिद्ध हो रही हैं। वे नवमी पर गुरुवार की संध्या बापूधाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 के सामने आकाश मार्ट मॉल के साथ इलेवेंथ एवेन्यू रेस्टुरेंट और शाह•ा पैलेस रेसिडेंशियल का उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। इसके पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काट कर इसका उदघाटन किया। इसके बाद श्री सिंह ने कहा कि कोरोना के संकट काल के बाद रौनक लौटी है। इस प्रकार के मॉल और उत्कृष्ट सुविधायुक्त आवासीय होटल के खुलने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजित होते हैं,यह स्वागतयोग्य है। उन्होंने कहा कि इसके मालिक दीनानाथ साह का भले ही बिहार के बाहर बड़ा कारोबार है लेकिन मोतिहारी उनका जन्म स्थान है। इसलिए यहां से उनका एक भावनात्मक लगाव है, जिसकी परिणति के रूप में आज हम सभी आकाश मार्ट मॉल के साथ इलेवेंथ एवेन्यू रेस्टोरेंट और शाह•ा पैलेस रेसिडेंशियल के उद्घाटन के साक्षी बने हैं। प्रतिष्ठान के मालिक दीनानाथ साह ने राज्य के गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक पिपरा श्यामबाबू यादव,विधायक गोविदगंज सुनील मणि तिवारी, कृष्णनंदन पासवान, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश अस्थाना, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह सहित अन्य अतिथियों का अंगवस्त्रम से स्वागत किया। उक्त अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। वहीं मार्ट के मालिक दीनानाथ प्रसाद ने कहा कि आनेवाले दिनों में वे चम्पारण के विकास के लिए कई अन्य कार्य भी प्रारंभ करेंगे।

chat bot
आपका साथी