चावल वितरण का बहिष्कार करेंगे नियोजित शिक्षक

मोतिहारी । बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ (मूल) ने एमडीएम योजना के तहत चावल वितरण्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 11:37 PM (IST)
चावल वितरण का बहिष्कार करेंगे नियोजित शिक्षक
चावल वितरण का बहिष्कार करेंगे नियोजित शिक्षक

मोतिहारी । बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ (मूल) ने एमडीएम योजना के तहत चावल वितरण के बहिष्कार का निर्णय लिया है। संघ जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्यान भोजन) क़ो पत्र लिखकर बहिष्कार के निर्णय की जानकारी दी है। बता दें कि कि शिक्षा विभाग ने द्वारा विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों क़ो वर्ग एक से पांच तक आठ किलोग्राम तथा वर्ग छह से आठ तक के बच्चों को 12 किलोग्राम चावल और राशि वितरण करने का निर्देश दिया हैं। इस संबंध में जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब पूर्व में भी सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान बच्चों के खाते में राशि भेजी गई है। ऐसे में सरकार द्वारा बेवजह शिक्षकों क़ो परेशान करने कि नियत से यह निर्देश दिया गया है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से यह मांग करते हुए कहा कि पूर्व की तरह डीबीटी के माध्यम से ही बच्चों के खाते में राशि का अंतरण किया जाए। चावल का वितरण किसी अन्य माध्यम से किया जाए। क्योंकि इस समय राज्य में कोरोना का प्रभाव विकराल रूप ले चुका है। विद्यालय में फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन नहीं हो पाएगा। इसलिए यह निर्णय लिया गया हैं कि चावल वितरण का बहिष्कार किया जाएगा। मौके पर जिला सचिव नागेंद्र पांडेय, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विवेक भूषण, रीता कुमारी गुप्ता, जिला संयोजक कमलाकांत सिंह, श्रीनिवास प्रसाद, महफुजूर्रहमान, राजू कुमार, अरविद कुमार यादव, शशि कुमारी, प्रितेस रंजन, ओनम सिंह, शशिभूषण कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी