छौड़ादानो में लूट को अंजाम देने पहुंचे आठ बदमाश गिरफ्तार

भारत-नेपाल की सीमा पर लूट को अंजाम देने पहुंचे आठ बदमाशों को बुधवार की देर शाम मटर चौक से पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो लोकल पिस्टल 6 कारतूस व लूट दो की बाइक जब्त की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:52 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:52 AM (IST)
छौड़ादानो में लूट को अंजाम देने पहुंचे आठ बदमाश गिरफ्तार
छौड़ादानो में लूट को अंजाम देने पहुंचे आठ बदमाश गिरफ्तार

मोतिहारी । भारत-नेपाल की सीमा पर लूट को अंजाम देने पहुंचे आठ बदमाशों को बुधवार की देर शाम मटर चौक से पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो लोकल पिस्टल, 6 कारतूस व लूट दो की बाइक जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में जितना थाना क्षेत्र के जोलगांवा निवासी अशेश्वर राय, चनरी गांव के धर्मलाल राय, पीपरा के मनु कुशवाहा, संजय कुमार, अजीत कुमार उर्फ गुलशन गुप्ता, छौड़ादानों के जितेन्द्र पटेल, नेपाल के सिमरौनगढ़ निवासी जमालुद्दीन अंसारी, सहजौली के सुदामा राय है। पूछताछ के दौरान सभी बदमाशों ने हाल के दिनों में दरपा, छौडादानो व घोडासहन में हुई लूट की चार वारदातों में शामिल रहने का भी खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि जब्त की गई दोनों बाइक ग्लैम्बर व अपाची बाइक भी शामिल है,जो लूट की बताई जा रही है। गिरफ्तार मनु कुशवाहा, गुलशन कुमार व संजय कुमार पूर्व में भी लूट, आ‌र्म्स एक्ट व डकैती के भी मामले में आरोपित हो चुके हैं और इन मामलों में जेल जा चुके हैं। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, मनोज कुमार सिंह, संदीप कुमार, अखिलेश मिश्रा, मनीष कुमार, कुमार चिरंजीवी, मुन्ना कुमार व नित्यानंद दुबे शामिल थे। ---------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी