अगलगी में आठ घर राख, लाखों की संपत्ति खाक

संग्रामपुर की दक्षिणी बरियरिया पंचायत के तिवारी टोला गांव में गुरुवार की देर रात्रि अलाव से लगी आग में आठ लोगों के घर जल गए। इस घटना में नकदी कपड़े आभूषण व अनाज समेत लगभग दस लाख की क्षति का अनुमान व्यक्त किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 12:32 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 12:32 AM (IST)
अगलगी में आठ घर राख, लाखों की संपत्ति खाक
अगलगी में आठ घर राख, लाखों की संपत्ति खाक

मोतिहारी । संग्रामपुर की दक्षिणी बरियरिया पंचायत के तिवारी टोला गांव में गुरुवार की देर रात्रि अलाव से लगी आग में आठ लोगों के घर जल गए। इस घटना में नकदी, कपड़े, आभूषण व अनाज समेत लगभग दस लाख की क्षति का अनुमान व्यक्त किया गया है। मुखिया प्रतिनिधि काली मिश्र की सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ता की टीम ने आग पर काबू पाया। आग की लपटों को देख ग्रामीण दहशत में थे। पीड़ितों में चंचल साह, जितेंद्र साह, वसंती कुंवर, बीरेंद्र साह, सुरेंद्र साह, नरेंद्र साह, जवाहिर साह, ललन साह, विनोद साह, बसंती कुंवर व जितेंद्र साह शामिल हैं। घटना में जलने से दो बकरियों की भी मौत हो गई है। अग्निपीड़ित ललन व विनोद के घर लड़की की शादी की तैयारी चल रही थी। घटना में सामानों के साथ इनके सारे अरमान भी खाक हो गए। दक्षिणी बरियरिया पंचायत के मुखिया श्यामनारायण मिश्र उर्फ लाला ने प्रशासन से जल्द अग्निपीड़ितों को आवश्यक सहायता देने की मांग की हैं। सीओ निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद पीड़ितों को सहायता मुहैया कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी