चार दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ठंड ने दी दस्तक

मोतिहारी । सीमावर्ती शहर रक्सौल में पिछले चार दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:05 PM (IST)
चार दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ठंड ने दी दस्तक
चार दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ठंड ने दी दस्तक

मोतिहारी । सीमावर्ती शहर रक्सौल में पिछले चार दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के साथ तेज हवा से ठंड बढ़ गई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है ठंड ने दस्तक दे दिया। आसमान में बादल छाए हुए हैं। तेज हवा के साथ हल्की बारिश लगतार हो रही है। हल्की गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास हो रहा है। विद्युत संचरण व्यवस्था रुक-रुक कर बाधित हो रही है। पिछलें तीन दिनों से भगवान भास्कर के दर्शन बिरले हुआ है। चौथे दिन तेज हवा और बदली से दिन में अंधरा छाया हुआ है। लगातार तेज बारिश से सड़कों पर जलजमाव और नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा है। इससे नगर परिषद के पानी निकासी और नाले की उड़ाही की पोल खुल गई है। लगातार बारिश के कारण रक्सौल शहर के विभिन्न महल्ले की दुकानों में पानी घुस गया है। दुकानें बंद और घरों में पानी घुसने से सामानों का भारी नुकसान भी लोगों को झेलना पड़ रहा है। नगर परिषद क्षेत्र के मेन रोड, कोइरिया टोला नहर चौक, नेपाली स्टेशन, तुमड़िया टोला, दिल्ली काठमांडू को जोड़ने वाले मुख्य पथ और मौजे चौक आदि स्थानों पर जल जमाव है। पानी निकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अनुमंडल के रक्सौल, रामगढ़वा, आदापुर, छौड़ादानो आदि प्रखंडो के विभिन्न चौक- चौराहों पर जल जमाव है। इसके अलावा लगातार बारिश से सीमावर्ती नदियों का जल स्तर भी बढ़ने लगा है।

फसलों को भी हुआ है नुकसान

स्थानीय किसान ई. भरत प्रसाद, रामकृपाल दास, बीरेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि लगातार बारिश के साथ धान की फसलों को क्षति हुई है। खेतों में जलजमाव के बीच धान की बाली के खेतों में पानी भर गया है। जिससें धान की फसलों पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। इसके साथ ही रबी के फसल की बुआई में विलंब होने की संभावना है। इसके साथ ही तेलहन और दलहन की बुआई पर इसका असर अधिक पड़ेगा। खेतों में जलजमाव के कारण बुआई विलंब से होगी। जिससे उत्पादन घटने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी