लोमराज बाबू के कारण जसौलीपट्टी रही चंपारण सत्याग्रह की पौधशाला

कोटवा में स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा व स्वतंत्रता सेनानी लोमराज सिंह की 93वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को प्रखंड के ऐतिहासिक गांव जसौलीपट्टी स्थित उनके पैतृक गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:25 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:25 PM (IST)
लोमराज बाबू के कारण जसौलीपट्टी रही चंपारण सत्याग्रह की पौधशाला
लोमराज बाबू के कारण जसौलीपट्टी रही चंपारण सत्याग्रह की पौधशाला

मोतिहारी । कोटवा में स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा व स्वतंत्रता सेनानी लोमराज सिंह की 93वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को प्रखंड के ऐतिहासिक गांव जसौलीपट्टी स्थित उनके पैतृक गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गांधी संग्रहालय के सचिव ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि लोमराजबाबू हमलोगों के गौरवशाली अतीत ही नहीं सुनहरे भविष्य में भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि हमलोग धीरे धीरे जैसे अपनी संस्कृति, रीति- रिवाज, लोकाचार को भूलते जा रहे हैं। उसी प्रकार हमने अपने पुरखों के योगदान को भी भुला दिया है। जो पीढ़ी अपनी विरासत को भूला देती है उसे दुनिया भी भूल जाती है। पूर्व विधायक सचिद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह निर्विवाद है कि लोमराज बाबू का जसौली पट्टी ही चंपारण सत्याग्रह की पौधशाला रही है। गांधी जी मोतिहारी आने के बाद पीड़ित किसानों से बात करने के लिे सबसे पहले जसौलीपट्टी में ही आ रहे थे, जहां चंद्रहिया में उन्हें अंग्रेजों ने नोटिस थमा दी। लोक समिति के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता राय सुंदर देव शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जसौली पट्टी का सर्वांगीण विकास कर हम बाबू लोमराज सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। एमजेके कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की पूर्व प्राचार्या श्रीमती शशि कला ने कहा कि जसौलीपट्टी स्वतंत्रता सेनानियों का तीर्थ स्थल है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आए अतिथियों को लोमराज सिंह के परपौत्र नीरज कुमार सिंह व राजन कुमार सिंह द्वारा अंगवस्त्र से स्वागत किया गया। अंत में युवाओं के प्रेरणास्त्रोत गांधीवादी चितक पद्मश्री डॉक्टर एसएन सुब्बराव की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि के मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया कमलेश कुमार सिंह,पूर्व प्रधानाध्यापक तेज नारायण सिंह, सुनील सिंह, संजय कुमार सिंह, रविदर सिंह, सुनील दास, अखिलेश सिंह, अरुण कुमार सिंह ,राजीव कुमार,कल्याण पदाधिकारी नवनीत कुमार,अभिनव कुमार,प्रशांत राज,निशांत राज,पुष्कर सिंह, रंजन कुमार सिंह आदि ने लोमराज सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन श्री गांधी लोमराज पुस्तकालय के सचिव विनय कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी