वेद विद्यालय परिसर में हवन यज्ञ का किया गया आयोजन

मोतिहारी। शहर के छोटा बरियारपुर वार्ड नंबर 38 के महर्षिनगर स्थित आर्षविद्या शिक्षण प्रशि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:09 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:09 AM (IST)
वेद विद्यालय परिसर में हवन यज्ञ का किया गया आयोजन
वेद विद्यालय परिसर में हवन यज्ञ का किया गया आयोजन

मोतिहारी। शहर के छोटा बरियारपुर वार्ड नंबर 38 के महर्षिनगर स्थित आर्षविद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान-वेद विद्यालय परिसर में सोमवार को कोरोना महामारी में मूतक की आत्मा की शांति के लिए प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय के संयोजकत्व में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में अरुण कुमार तिवारी, शैलेंद्र कुमार गिरि, राजीव तिवारी, वेद प्रकाश पांडेय, रितिक कुमार, सूर्य प्रकाश, खुशहाल पांडेय आदि ने भाग लिया।

------------

शहीद स्मारक में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा

फोटो 14 एमटीएच 04

मोतिहारी : शहर के राजाबाजार स्थित शहीद स्मारक परिसर में सोमवार को ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय के नेतृत्व में दैनिक जागरण की सामाजिक पहल सर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रम के तहत कोरोना से मृतकों को श्रद्धांजलि और कोरोना से संक्रमितों की स्वास्थ्य की कामना की गई। मौके पर संजय पांडेय, राजेश पांडेय, मनोज ठाकुर, कैलाश पांडेय, शैलेंद्र मिश्र बाबा, राजेश रंजन, विवेक सिंह, रविकेश मिश्रा, जितेंद्र ठाकुर, उपेंद्र पटेल, वीरेंद्र प्रसाद साहू, श्याम पटेल, मिथुन कुमार, पंकज पांडेय, आर्या गुप्ता, आरएस राहुल सहित अन्य मौजूद थे।

-------------

रौनियार वैश्य महासभा व राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने कार्यक्रम में लिया भाग

फोटो 14 एमटीएच 05

मोतिहारी : शहर के जानपुल चौक स्थित राजेंद्र मार्केट में जिला रौनियार वैश्य महासभा पूर्वी चंपारण व राष्ट्रीय वैश्य महासभा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को दैनिक जागरण की सामाजिक पहल सर्व धर्म प्रार्थना कोरोना संक्रमण से मृतकों को श्रद्धांजलि और कोरोना पीड़ितो की स्वास्थ्य की कामना की गई। कार्यकम में जिलाध्यक्ष देवनारायण गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक सम्राट, प्रधान महासचिव अजय कुमार गुप्ता उर्फ मंटू, विजय कुमार गुप्ता उर्फ मोनू, अरविद कुमार आदि ने भाग लिया।

-----------------

बरैठा राम-जानकी मंदिर परिसर में जप पाठ व पूजन कार्यक्रम आयोजित

फोटो 14 एमटीएच 06

मोतिहारी : कोरोना संक्रमण से मृतकों को श्रद्धांजलि और कोरोना पीड़ितो की स्वास्थ्य की कामना को ले दैनिक जागरण द्वारा चलाए गए सामाजिक पहल सर्वधर्म प्रार्थना को ले चकिया प्रखंड के बरैठा गांव स्थित राम-जानकी मंदिर में जप पाठ व पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आचार्य अभिषेक कुमार दूबे व आचार्य आशुतोष कुमार दूबे के सानिध्य में एकादश ब्राह्मणों द्वारा महामृत्युंजय जप व दुर्गा सप्तशती का पाठ संपन्न हुआ। मौके पर मोहन दूबे, भगवान दूबे, उमेश दूबे, ब्रजकिशोर दूबे, रामनिवास दूबे, सोनू दूबे, मणिभूषण पाठक आदि द्वारा जप कर प्रार्थना किया गया।

-----------------

ईश्वरलीन लोगों को व्यवसायी संघ ने दी श्रद्धांजलि

फोटो 14 एमटीएच 07

मोतिहारी : कोरोना काल में हम लोगों के बीच से ईश्वरलीन हुए व्यक्तियों के प्रति दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक अभियान के तहत आज हिदी बाजार व्यवसायिक संघ द्वारा दिवंगत आत्मा के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि और कोरोना से अस्वस्थ चल रहे व्यक्तियों के कुशल स्वास्थ्य की ईश्वर से प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रारंभ को ले हिदी बाजार व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने विषय वस्तु को रखा और सभी व्यवसायियों ने दो मिनट का मौन धारण कर सर्वधर्म प्रार्थना किया। प्रार्थना सभा में संघ के सचिव राम भजन, हरीश कुमार, सुभाष टिवड़ेवाल, देवनारायण गुप्ता, अशोक कुमार, अजय कुमार, आनंद कुमार, गोपालजी प्रसाद, गौरी शंकर प्रसाद, विक्की कुमार, दिलीप कुमार, मुन्ना कुमार आदि कई व्यवसायी व ग्राहक उपस्थित रहे।

-------------

राजद नेता ने दैनिक जागरण की पहल को सराहा, आयोजन को बताया बेहतर

फोटो 14 एमटीएच 25

मोतिहारी : शहर के वार्ड नंबर 16 स्थित पूर्व नगर पार्षद सह राजद नेता मोतिहारी विधानसभा प्रभारी मणि श्रीवास्तव के आवास पर दैनिक जागरण के सामाजिक उद्देश्य सर्व धर्म प्रार्थना मृतकों को श्रद्धांजलि और कोरोना पीड़ितों की स्वास्थ्य कामना को ले आयोजित किया गया। राजद नेता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि दैनिक जागरण की यह पहल बेहतर है। संक्रमण से मौत के बात मृतकों के सगे-संबंधी नहीं पहुंच सके, आस पड़ोस के लोग भी संक्रमण को लेकर शामिल होने से बचते दिखे। ऐसे में प्रार्थना सभा का आयोजन कर जागरण समूह ने लोगों को जोड़ने का काम किया है। वही कोरोना संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य कामना की गई। कार्यक्रम में तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष राहुल केदार सिंह, शिक्षिका मीरा वर्मा, शांति देवी, देवेंद्र पांडेय, गुलाब खान, सर्वेश पांडेय, मुकेश श्रीवास्तव, नरेश श्रीवास्तव, नितेश कुमार, मनीष कुमार, मुन्ना साह, दिनेश सहनी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी