इंजीनियरिग कॉलेज में तोड़फोड़ मामले में प्राथमिकी

मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनकट स्थित मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय में नकाबपोश छात्रा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:23 PM (IST)
इंजीनियरिग कॉलेज में तोड़फोड़ मामले में प्राथमिकी
इंजीनियरिग कॉलेज में तोड़फोड़ मामले में प्राथमिकी

मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनकट स्थित मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय में नकाबपोश छात्राों द्वारा शुक्रवार को तोड़फोड़ करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में दस छात्रों को आरोपित किया गया है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज से तोड़फोड़ करने वाले अन्य छात्रों की भी पहचान की जा रही है। इस मामले में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि शुक्रवार को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा परीक्षा संचालित हो रही है। परीक्षा समाप्ति के बाद वीक्षण कार्य में लगे शिक्षकों के बाहर निकलते ही मुख्य द्वार के पास उन पर हमला कर दिया गया। उनके वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कई प्राध्यापक जख्मी हो गए। जख्मी प्रध्यापकों में प्रो. तन्मय रथ, प्रो नितीश कुमार यादव, प्रो. संदीप कुमार, प्रो. मुकुल कुमार आदि शामिल हैं। इससे पहले संस्थान के कई कमरों के शीशे भी तोड़ दिए गए हैं। प्रयोगशाला को भी नुकसान पहुंचाया गया है। वहां पर रखे छोटे-छोटे उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त कर गायब कर दिया गया है। नुकसान के आकलन के लिए वरीय पदाधिकारियों की कमेटी बनाई गई है। मामले में जिन छात्रों को आरोपित किया गया है उनमें नितेश कुमार, नितीश कुमार, आदित्य, आनंद कुमार, अनिगेश कुमार, अंकुश कुमार एवं रोहित कुमार शामिल हैं। वहीं, चार अन्य छात्रों को भी चिन्हित किया गया है। इनमें रौशन कुमार, मुकुंद कुमार, शुभम कुमार एवं मनीष कुमार का नाम शामिल है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है। वहीं, प्राचार्य ने अगले आदेश तक के लिए संस्थान को बंद करते हुए छात्रावास को खाली करने का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी