जरूरतमंदों के लिए कमाई का दशांश हो दान : राधेश्याम

मोतिहारी । शहर के गोपाल साह विद्यालय में महत्तम प्रतिभा पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2018 की मैट्रिक प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 01:29 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 01:29 AM (IST)
जरूरतमंदों के लिए कमाई का दशांश हो दान : राधेश्याम
जरूरतमंदों के लिए कमाई का दशांश हो दान : राधेश्याम

मोतिहारी । शहर के गोपाल साह विद्यालय में महत्तम प्रतिभा पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2018 की मैट्रिक परीक्षा में स्कूल स्तर पर अव्वल आए एक छात्र एवं छात्रा को 25-25 हजार रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में दी गई। इसी के साथ उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इसके लिए शनिवार को विद्यालय में आयोजित समारोह में बच्चों को पुरस्कार की राशि चेक के रूप में दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी बजरंगी नारायण ठाकुर ने की। प्राचार्य मदन प्रसाद ने आगत अतिथियों का फुलमाला एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दानदाता राधेश्याम मिश्र एवं उनकी पत्नी रत्ना मिश्रा सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य मदन प्रसाद ने कहा कि दान देने वालों की कमी है, सिर्फ दानदाता को यह भरोसा होना चाहिए कि उनके दान का दुरुपयोग न हो। उसी भरोसे के कारण यह योजना इस विद्यालय में संचालित हो रही है। इस तरह का प्रयास सभी विद्यालयों में होना चाहिए। मुख्य वक्ता के रूप में दानदाता डॉ. राधेश्याम मिश्र ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी कमाई को दशांश दान करना चाहिए, ताकि समाज के जरूरतमंद लोगों का कल्याण हो सके।

वहीं, मौके पर उपस्थित सेवानिवृत बैंक प्रबंधक प्रह्लाद गिरी ने कहा कि गोपाल साह विद्यालय एक आदर्श के रूप में सामने आ रहा है। इस तरह के प्रयास से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में बजरंगी नारायण ठाकुर ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि पौराणिक आख्यानों से यह पता चलता है कि दान देने वाले हमेशा समाज में सर्वोपरि रहे हैं। पुरस्कार पाने वालों में छात्रा हमीदा बानू एवं छात्र राजा बाबू शामिल हैं। मैट्रिक परीक्षा में हमीदा को कुल 398 एवं राजा बाबू को 348 अंक मिले थे। यहां बता दें कि राधेश्याम मिश्रा ने इस विद्यालय को वर्ष 2015 में छह लाख रुपये दान में दिए थे। उस राशि से मिलने वाले ब्याज को पुरस्कार के रूप में विद्यालय स्तर पर मैट्रिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्रा का प्रदान किया जाता है। यह सिलसिला पिछले तीन वर्षों से चल रहा है। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने स्वागत गान भी प्रस्तुत किए। स्वागत गान की प्रस्तुति देने वालों में कक्षा नौ की छात्रा प्रियंका कुमारी, सिमरन वर्मा एवं शिवांगी कुमारी शामिल थीं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुशील कुमार तिवारी ने किया। मौके पर शिक्षक नजीउल्लाह खान, उषा किरण सिन्हा, शारदा कुमारी, ललन कुमार, सुप्रिया कुमारी, बबीता कुमारी, तृप्ति तनु, अजय राज, एजाज अहमद, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी