कोविड हेल्थ सेंटर व सामुदायिक किचन का डीएम ने लिया जायजा

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने देर रात्रि में सदर अस्पताल स्थित डेडीकेटेड कोविड सेंटर सरण नर्सिंग होम स्थित डेडीकेटेड कोविड सेंटर एवं रहमानिया नर्सिंग होम स्थित डेडीकेटेड कोविड सेंटर का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:28 PM (IST)
कोविड हेल्थ सेंटर व सामुदायिक किचन का डीएम ने लिया जायजा
कोविड हेल्थ सेंटर व सामुदायिक किचन का डीएम ने लिया जायजा

मोतिहारी । जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने देर रात्रि में सदर अस्पताल स्थित डेडीकेटेड कोविड सेंटर, सरण नर्सिंग होम स्थित डेडीकेटेड कोविड सेंटर एवं रहमानिया नर्सिंग होम स्थित डेडीकेटेड कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने अन्य स्थल की अपेक्षा सदर अस्पताल स्थित डेडीकेटेड कोविड सेंटर को महत्वपूर्ण बताया। मौके पर प्रतिनियुक्त कोविड सेंटर के कर्मियों से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस क्रम में एडमिट कोविड-19 मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए वार्ता की तथा उनकी स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने पेशेंट को बताया कि ऑक्सीजन एवं दवा की कोई कमी नहीं है। दोनों पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। डॉक्टर पूरी मुस्तैदी के साथ इलाज के लिए तैयार हैं। लोग धैर्य बनाएं रखे। जल्द ही आप लोग ठीक होकर बाहर आएंगे। जिला प्रशासन आपके साथ हैं। डीएम ने लॉकडाउन की स्थिति के बारे में शहर में घूमकर जायजा लिया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहा कि लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराना है। उन्होंने बस स्टैंड छतौनी स्थित आपदा राहत केंद्र का मुआयना किया तथा सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण किया। यहां बने भोजन का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि भोजन को पैकेट में तैयार कर रोड पर घूमने वाले गरीब भूखे व्यक्तियों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। उन्होंने सामुदायिक किचन में लाइट एवं सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता शशिशेखर चौधरी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू, भूमि सुधार उप समाहर्ता राकेश रमण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व सिविल सर्जन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी