बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री

मोतिहारी । चकिया प्रखंड के बैसाहां पंचायत की लगभग 12 सौ आबादी आज भी बाढ़ के कारण सड़क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:24 AM (IST)
बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री
बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री

मोतिहारी । चकिया प्रखंड के बैसाहां पंचायत की लगभग 12 सौ आबादी आज भी बाढ़ के कारण सड़क किनारे जीवन व्यतित करने को विवश है। इसमें अधिकांश लोग महादलित परिवार के है। लेकिन राहत के नाम पर उनके हाथ अब भी खाली है। राजद के जिला उपाघ्यक्ष जगजीवन बैठा ने डीएम को आवेदन देकर राहत की मांग की है। आजादी के इतने वर्ष के बाद भी यह गांव विकास से दूर है। सरकार की कोई भी जनकल्यानकारी योजना इस गांव में नहीं पहुंची है। इस गांव के किसी भी व्यक्ति के पास बासिगत पर्चा की भी जमीन नही है। अभी तक किसी को पीएम आवास योजना या पूर्व में इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।

chat bot
आपका साथी