अंक पत्र देने के लिए अवैध वसूली पर डीईओ ने मांगा जवाब

मोतिहारी । शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश के बाद भी अवैध वसूली का खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:29 PM (IST)
अंक पत्र देने के लिए अवैध वसूली पर डीईओ ने मांगा जवाब
अंक पत्र देने के लिए अवैध वसूली पर डीईओ ने मांगा जवाब

मोतिहारी । शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश के बाद भी अवैध वसूली का खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा। इस क्रम में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 एवं 2021 से संबंधित अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र के वितरण में बच्चों से सौ-सौ रुपये अवैध रूप से वसूले जाने का मामला सामने आया है। यह मामला संग्रामपुर के दमड़ी अशर्फी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से जुड़ा है। अवैध वसूली से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ है जिसका क्लीप जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को भी मिला है। इसके आधार पर उन्होंने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिनाथ प्रसाद एवं अतिथि शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह से जवाब तलब किया है। इन्हें 24 घंटे के अंदर साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा गया है। डीईओ ने संबंधित पत्र में कहा है कि वीडियो क्लीप के अवलोकन से स्पष्ट हो रहा है कि आपके द्वारा छात्रों से जबरन एक सौ रुपये की मांग की जा रही है। इतना ही नहीं एक अन्य वीडियो क्लीप में आरोपित द्वारा यह कहा जा रहा है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के परीक्षार्थी मो. इमरान आलम का मूल प्रमाण पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से निर्गत नहीं हुआ है। जबकि उक्त छात्र का मूल प्रमाण उसी विद्यालय से प्राप्त हुआ है। वीडियो क्लीप के अनुसार छात्र एवं अभिभावक से अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग किया गया है। डीईओ ने पूर्व के निर्देशों का हवाला देते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि छात्र या अभिभावक से निर्धारित शुल्क ही लेना है। वहीं, प्रमाण पत्र, अंक पत्र आदि के वितरण में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेना है। यह कृत्य गंभीर वित्तीय अनियमितता, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना, स्वेच्छाचारिता एवं पदीय दायित्व के प्रति घोर लापरवाही का द्योतक है।

chat bot
आपका साथी