बीएसएनएल के बंद व खराब टावर होंगे चालू

मोतिहारी। भारतीय दूरसंचार निगम कार्यालय में दूरसंचार प्रबंधक हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 12:12 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 12:12 AM (IST)
बीएसएनएल के बंद व खराब टावर होंगे चालू
बीएसएनएल के बंद व खराब टावर होंगे चालू

मोतिहारी। भारतीय दूरसंचार निगम कार्यालय में दूरसंचार प्रबंधक हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को दूरसंचार सलाहकार समिति की वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में दूरसंचार से संबंधित समस्या पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि मौजूदा दौर में बीएसएनएल सीमित संसाधनों के बल पर अपनी गुणवत्ता व विश्वसनीयता के बल पर एक बार फिर इस प्रति‌र्स्पद्धा के दौर में बेहतर कर सकता है। उन्होंने जिले के सभी बंद व तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से काम नहीं कर रहे टावरों को दुरुस्त कर उसे चालू कराये जाने पर बल दिया। वहीं युवा सदस्य मार्तंड नारायण सिंह ने कहा कि बीएसएनएल को अपनी सेवाओं का विस्तार करना होगा। इसके लिए उपभोक्ताओं की डिमांड को देखकर काम करना होगा। वहीं वरिष्ठ सदस्य पंकज सिन्हा ने कहा कि फाइवर टू होम योजना को धरातल पर उतारने की जरूरत है। इस काम में परेशानी होने पर समिति के सदस्य भी हरसंभव सहयोग करेंगे। बैठक में नवमनोनीत सदस्य अब्दुल रहमान, डॉ. लालबाबू प्रसाद, नीरज सिन्हा, वीरेंद्र कुशवाहा व हरजीत सिंह आदि ने भाग लिया। बैठक का संचालन लेखा पदाधिकारी विकास कुमार मिश्रा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन मुकुंद कुमार गिरी ने किया। इस अवसर पर प्रभात रंजन एवं चंद्रशेखर सिंह के अलावा बीएसएनल के के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। टीडीएम श्री कुमार ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों व मांग के आलोक में हरसंभव पहल की जाएगी। जो कार्य उनके स्तर से होनेवाला है उसे वे शीघ्र कार्यरूप प्रदान करेंगे। वहीं जिन कार्यों के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति प्राप्त करनी होगी उसे उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी