एनएच 28ए से पचौड़ी टोला तक सड़क निर्माण कार्य का एकरारनामा होगा रद

मोतिहारी। जिन सड़कों का एकरारनामा हो जाने के बाद यदि काम एजेंसी के द्वारा शुरू नहीं किया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:39 PM (IST)
एनएच 28ए से पचौड़ी टोला तक सड़क निर्माण कार्य का एकरारनामा होगा रद
एनएच 28ए से पचौड़ी टोला तक सड़क निर्माण कार्य का एकरारनामा होगा रद

मोतिहारी। जिन सड़कों का एकरारनामा हो जाने के बाद यदि काम एजेंसी के द्वारा शुरू नहीं किया गया है तो उसे रद किया जाएगा। इसी क्रम में ग्रामीण कार्य विभाग ने प्रखंड में एनएच 28 ए से पचौरी टोला सड़क निर्माण कार्य को एजेंसी के द्वारा आजतक कार्य आरंभ नहीं किये जाने को लेकर विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. बता दें कि इस सड़क के निर्माण के लिए अनियोजित अभियंता सुनील कुमार के नाम से एग्रीमेंट किया गया था। एग्रीमेंट किए हुए दस माह बीत गए है. लेकिन आजतक काम शुरू नहीं हुआ. इस सडक का टेंडर हुए करीब डेढ़ वर्ष हो गया है. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रक्सौल ने इस एजेंसी को डिबार करते हुए एकरारनामा रद करने की अनुशंसा करके पटना मुख्यालय भेज दिया है. गांव के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. बरसात के दिनों में जलजमाव व कीचड़ से आवागमन में परेशानी होती है. यह सड़क एनएच 28ए से पचौरी टोला तक करीब पांच सौ पचास मीटर है । इसकी प्राक्कलित राशि करीब तीस लाख है. इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता दरभंगी राम ने बताया कि जो एजेंसी समय पर काम नहीं करेगी उस पर सख्त कार्रवाई होगी. रही बात पचौरी टोला की तो उसने काम ही शुरू नहीं किया है इसलिए एकरारनामा रद करने की अनुशंसा की गई है। एकरारनामा के डेढ वर्ष बाद तक शुरू नहीं हो सका है निर्माण कार्य। कार्यपालक अभियंता ने ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यालय पटना को भेजा अनुशंसा पत्र।

chat bot
आपका साथी