वीरगंज में हथियार व नशीली दवाओं के साथ आठ बदमाश गिरफ्तार

मोतिहारी/रक्सौल। नेपाल के पर्सा जिला वीरगंज शंकराचार्य द्वार के समीप पुलिस ने जांच के दौरान एक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 12:11 AM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 12:11 AM (IST)
वीरगंज में हथियार व नशीली दवाओं  के साथ आठ बदमाश गिरफ्तार
वीरगंज में हथियार व नशीली दवाओं के साथ आठ बदमाश गिरफ्तार

मोतिहारी/रक्सौल। नेपाल के पर्सा जिला वीरगंज शंकराचार्य द्वार के समीप पुलिस ने जांच के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से तलाशी के दौरान एक पिस्टल और दो मैग्जीन बरामद हुआ। इसकी जानकारी पुलिस प्रवक्ता डीएसपी ओमप्रकाश खनाल ने दी। बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित शंकराचार्य द्वार के पास पुलिस जांच कर रही थी। इस दौरान पैदल आ रहे युवक को संदेह के आधार पर रोक जांच किया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मकवानपुर मनहरी निवासी 25 राजू राणा मगर के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने पूछताछ किया। तब उसने एक-एक कर कई जानकारियां दी। इसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया। वहीं हथियार, नशीली दवाएं, रुपये आदि भी बरामद किए। डीएसपी श्री खनाल ने बताया कि बीते दिनों एक युवक को नेपाल पुलिस ने रक्सौल के रास्ते नेपाल आने के क्रम में गिरफ्तार किया था। तब उसने पूछताछ में बताया था कि वह नेपाल में नशीली दवाओं एवं हथियार का कारोबार करता है। जो रक्सौल से लेकर जाता था। तब उसने पुलिस को अपने साथियों का नाम भी बताया था। इसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी। इसमें पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को रक्सौल के कारोबारी जिससे वह हथियार लेकर आता है, उसका नाम बताया है। वहीं नेपाल पुलिस के एक जवान की संलिप्तता के संबंध में जानकारी दिया है। फिर उसकीनिशानदेही पर सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें रौतहट निवासी पुलिस अवधेश प्रसाद यादव व मुरली के लालबाबू सिंह, श्यामबाबू कुशवाहा, अरविद प्रसाद गुप्ता, कुंवर सिंह, वार्ड 15 के 24 नंदन सिंह व 31 रोशन सिंह शामिल हैं। इनके पास से 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन, 2 थान सोना, 7 हजार रुपये नकद एवं 300 डाईजेपाम, फेनार्गन व नॉरफिन नशीली दवा बरामद की है।

chat bot
आपका साथी