शिक्षकों ने बीआरसी में जड़ा ताला, धरना

मोतिहारी। आवेदन पत्र स्वीकार नहीं करने से नाराज दो शिक्षक संघ के शिक्षकों ने प्रखंड कार्याल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 12:02 AM (IST)
शिक्षकों ने बीआरसी में जड़ा ताला, धरना
शिक्षकों ने बीआरसी में जड़ा ताला, धरना

मोतिहारी। आवेदन पत्र स्वीकार नहीं करने से नाराज दो शिक्षक संघ के शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी के मुख्य दरवाजे पर शनिवार को ताला जड़ धरना दिया। जिसके कारण वरीय बीआरपी इम्तयाजूल हक, म. हारुण, मध्याह्न भोजन प्रभारी डॉ. मनीष कुमार व सीआरसीसी रंजीत कुमार यादव घंटों बंधक बने रहें। इस संबंध में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के प्रखंड अध्यक्ष अरविद कुमार पांडेय व शिक्षक संघ बिहार के स्थानीय इकाई अध्यक्ष नुरुल्लाह मियां ने बताया कि हम सभी अपनी-अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित आवेदन लेकर विगत तीन दिनों से बीआरसी आ रहें पर यहां कोई स्वीकार करने वाला नहीं है। बीआरपी इमत्याजूल हक का कहना है कि बीईओ ने मना किया है । इधर अधिकारी नियमित आते नहीं है। ऐसी स्थिति में आवेदन कौन लेगा। वहीं संघ के अध्यक्ष नुरुल्लाह मियां ने बताया कि अधिकारी से दस बार फोन पर बात करने व मांग पत्र देने के लिए समय की मांग की गई। लेकिन वे समय नहीं देते है। आखिर में शिक्षक समस्या को लेकर कहां जाए। इस संबंध में श्री हक ने पूछे जाने पर कहा कि बीईओ साहब ने मना किया है तो हम कैसे लेंगे। वहीं मौजूद बीआरपी म. हारुण से पूछे जाने पर बताया मैं अवैध बीआरपी नहीं हूं। इधर आवेदन नहीं लेने की बात को लेकर यह जानने के लिए कि हकीकत क्या है.? बीईओ हरेराम सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मैंने किसी को नहीं मना किया है। तबियत खराब है। इसलिए बीआरसी नहीं आ रहा हूं। धरना देने वालों में नुरुल्लाह मियां, अरविद कुमार पाण्डेय, संजीव कुमार चौबे, आलोक कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, शेर मोहम्मद, जगदीश राम, सुरेंद्र कुमार, रामनिवास यादव, पपेन्द्र यादव, दीपक कुमार व म.साबिर अली सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी