धनंजय हत्याकांड में दलित मानवाधिकार अभियान ने की जांच

मोतिहारी। राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के जिला संयोजक राजू बैठा के नेतृत्व में शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:51 PM (IST)
धनंजय हत्याकांड  में दलित मानवाधिकार अभियान ने की जांच
धनंजय हत्याकांड में दलित मानवाधिकार अभियान ने की जांच

मोतिहारी। राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के जिला संयोजक राजू बैठा के नेतृत्व में शुक्रवार को कोटवा थाना क्षेत्र के जसौलीपट्टी निवासी धनंजय पासवान की गोली मारकर हत्या मामले का तथ्यावेंशन किया गया। ग्रामीण एवं पीड़ितों द्वारा टीम को बताया गया कि 26 जुलाई की रात में संतोष साह नामक व्यक्ति आया और धनंजय को आवाज देकर बुलाया और कुछ देर बात उनदोनों में कहा सुनी हुई। बात इतनी बढ़ गई कि संतोष ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। आवाज सुनकर घर के महिला पुरुष बाहर निकले तो आरोपी अपने मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर भागने लगा। श्री बैठा ने कहा कि घटना बहुत ही निदनीय एव दुर्भाग्यपूर्ण है। टीम ने मामले में पीड़ित पक्ष को सुरक्षा एवं मुआवजा देने, आरोपित को गिरफ्तार करने, मामले में 60 दिनों मे चार्जशीट दाखिल करने एवं मामले का स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषी को सजा दिलाने की मांग की। टीम ने मामले में कोटवा थानाध्यक्ष एवं पुलिस उपाधीक्षक सदर से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। टीम में एनसीडीएचआर के चम्पारण संयोजक दिलीप कुमार सुमन, रमेश पासवान एवं लालन जी शामिल थे।

----------------------------------------------

chat bot
आपका साथी