कुव्यवस्था को ले सीएस कार्यालय का किया घेराव

सदर अस्पताल में बदहाली अब सर चढ़कर बोलने लगी है। दवा की कमी से लेकर मरीजों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं में भी लोचा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:33 PM (IST)
कुव्यवस्था को ले सीएस कार्यालय का किया घेराव
कुव्यवस्था को ले सीएस कार्यालय का किया घेराव

मोतिहारी। सदर अस्पताल में बदहाली अब सर चढ़कर बोलने लगी है। दवा की कमी से लेकर मरीजों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं में भी लोचा है। इन मुद्दों को लेकर गुरुवार को बिहार नवयुवक सेना के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। महिला सर्जिकल वार्ड में मृत अज्ञात महिला के घंटों पड़े रहे शव के मुद्दे पर भी सदस्यों ने बवाल काटा। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत पांडेय के नेतृत्व में सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान सड़क दुर्घटना में घायल अज्ञात महिला की मौत एवं घंटों पड़े उसके शव के मुद्दे पर भी सीएस से बात करते हुए दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। इस क्रम में अस्पताल की उन समस्याओं को भी उठाया गया जिनसे मरीजों को परेशानी हो रही है। अध्यक्ष ने कहा कि अस्पताल में अब भी दवा का संकट है। संसाधनों के अभाव से मरीजों को परेशानी हो रही है। उसे ठीक करने की कोशिश भी नहीं हो रही है। वहीं, सदर अस्पताल में ब्लड बैंक को चालू कराने की मांग भी की गई। नवयुवक सेना में जिले में विद्युत शवदाह गृह निर्माण के मुद्दे को भी उठाया। इस क्रम में जिला संयोजक ¨टकू श्रीवास्तव ने कहा कि यदि मांगों को 15 दिनों के अंदर पूरा नहीं किया गया तो हम इस आंदोलन को पटना तक ले जाएंगे। मौके पर अनिकेत पांडेय, ¨टकू श्रीवास्तव, विशाल कुमार, शुभम राज गुप्ता, सलाउद्दीन खान, रवि पासवान, नीरज बैठा, लक्ष्मण साह, धनिकलाल यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी