दैनिक जागरण के शॉपिग कॉर्निवाल आउटलेट पर ग्राहकों की बढ़ने लगी भीड़

मोतिहारी। दैनिक जागरण द्वारा पर्व व त्योहार के मौके पर शॉपिग कॉर्निवाल प्रारंभ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:17 PM (IST)
दैनिक जागरण के शॉपिग कॉर्निवाल आउटलेट पर ग्राहकों की बढ़ने लगी भीड़
दैनिक जागरण के शॉपिग कॉर्निवाल आउटलेट पर ग्राहकों की बढ़ने लगी भीड़

मोतिहारी। दैनिक जागरण द्वारा पर्व व त्योहार के मौके पर शॉपिग कॉर्निवाल प्रारंभ है। इस योजना के तहत दैनिक जागरण से जुड़े आशी रेजिडेंसी एंड बैनक्वीट हॉल, रामभवन राम यमुना प्रसाद, मोहन प्रसाद सोहन प्रसाद ज्वेलर्स, आरजू सुजूकी व आरजू ऑटोमोबाइल के प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी है। ग्राहक इस योजना के तहत प्रतिष्ठानों द्वारा दी जा रही स्कीम को जानने व पाने के लिए उनके यहां जुटने लगे है। प्रतिष्ठानों की ओर से ग्राहकों को एक पर एक एक स्कीम दिया जाने लगा है। यहीं कारण है कि इन प्रतिष्ठानों में भीड़ उमड़ रही है।

कम समय में आशी रेजिडेंसी ने बनाई पहचान

शहर के बरियारपुर दुर्गा चौक के समीप आशी रेजिडेंसी एंड बैनक्वीट हॉल ने महज आठ माह में अपनी पहचान बनाई है। अबतक दो दर्जन से अधिक लोगों ने यहां पार्टी फंक्शन का आयोजन कर पुरी तरह संतुष्ट हुए है। यह होटल छोटी-बड़ी पार्टियों के लिए उपयुक्त है। होटल के संचालन अनुज कुमार सिन्हा ने बताया कि उनके होटल में छह वातानुकूलित कमरों के अलावा दो सौ लोगों के बैठने के लिए हॉल उपलब्ध है। यहां इंगेजमेंट, विवाह, बर्थ-डे, वैवाहिक समारोह, एनिवर्सरी आदि पर पार्टी के आयोजन के लिए उपयुक्त है। वही सुरक्षा के मद्देनजर सीसी कैमरा से होटल लैस है। साथ ही लोगों को फ्री वाईफाई सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। हॉलमार्क आभूषणों की प्रतिष्ठान है मोहन प्रसाद सोहन प्रसाद

मोहन प्रसाद सोहन प्रसाद ज्वेलर्स पूर्णत: हॉल मार्क आभूषणों का प्रतिष्ठान है जो सरकार से मान्यता प्राप्त है। शो-रुम के मालिक ने बताया कि त्योहारों के अनुरूप हमारे यहां विभिन्न प्रकार के फैंसी सोने-चांदी के आभूषण का नवीनतम संग्रह उचित मूल्य पर उपलब्ध है। साथ ही प्रमाणित हीरो के आभूषण के पर्याप्त संग्रह उपलब्ध है। ग्राहक हॉल मार्क का निशान देखकर ही गहनों की खरीदारी करें। हमारी कोशिश है कि ग्राहक पूर्ण संतुष्ट हो यही हमारी पूंजी है। आरजू सुजूकी में बाइक की खरीदारी पर इंश्योरेंस फ्री

आरजू सुजुकी द्वारा फ्री फेस्टिवल ऑफर की शुरूआत की गई है। शोरूम के संचालक एजाज अहमद ने बताया कि आगामी 10 नंबर तक किसी भी मोटरसाइकिल की खरीदारी पर इंश्योरेंस फ्री किया जा रहा है। वहीं बाइक व स्कूटी की खरीदारी पर ग्राहकों को निशुल्क हेलमेट उपलब्ध कराया जाएगा। यहां सुजूकी के इंट्रियूडर 155सीसी, जिक्सर, स्कूटी में बर्गमैन, एक्सेस 125 विभिन्न रंगों में उपलब्ध है। यहां हाथों-हाथ फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है। यमुना प्रसाद कृष्ण कुमार में सौ प्रतिशत शुद्धता की गारंटी

जागरण शॉपिग कॉर्निवाल के अंतर्गत शहर मेन रोड स्थित यमुना प्रसाद कृष्ण कुमार में सौ प्रतिशत शुद्धता व गारंटी के साथ ग्राहकों को आभूषण उपलब्ध कराया जा रहा है। नए एवं आधुनिक डिजाइन के सोने एवं चांदी के आभूषण यहां उपलब्ध हैं, जो आईजीआई से प्रमाणित है। शो-रूम संचालक ने बताया कि हमारी प्रतिष्ठान वर्षों पुरानी है। हमारे यहां उचित मूल्य पर शुद्ध सोना, चांदी व गोल्ड डायमंड ज्वेलरी विभिन्न ब्रांडों के उपलब्ध हैं।

chat bot
आपका साथी