एंटीजन रैपिड टेस्ट किट से भी होगी कोरोना जांच

मोतिहारी । कोरोना जांच की रफ्तार को तेज करने के लिए अब जिला स्तर पर एंटीजन रैपिड टेस्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 11:24 PM (IST)
एंटीजन रैपिड टेस्ट किट से भी होगी कोरोना जांच
एंटीजन रैपिड टेस्ट किट से भी होगी कोरोना जांच

मोतिहारी । कोरोना जांच की रफ्तार को तेज करने के लिए अब जिला स्तर पर एंटीजन रैपिड टेस्ट किट से भी कोरोना संक्रमण की जांच होगी। यह जांच का तीसरा तरीका है जिसके सहारे संक्रमितों की त्वरित पहचान हो सकेगी। इसकी पुष्टि करते हुए नोडल पदाधिकारी (कोरोना) डॉ. रंजीत कुमार राय ने बताया कि इस पद्धति से मात्र आधे घंटे में जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। मंगलवार से विधिवत रैपिड टेस्ट शुरू कर दिया जाएगा। अब तक आरटी-पीसीआर एवं ट्रू-नेट मशीन से कोरोना की जांच होती रही है। यहां बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। सोमवार को कुल 130 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें रक्सौल के 95, मोतिहारी के 22, चकिया के 07 तथा मधुबन के 06 मरीज शामिल हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 464 हो गई है। जबकि एक्टिव केस की संख्या 179 प्रतिवेदित हुई है।

chat bot
आपका साथी