पूर्वी चंपारण में कोरोना विस्फोट, मिले 130 नए पॉजिटिव

मोतिहारी । कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को जिले मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:13 AM (IST)
पूर्वी चंपारण में कोरोना विस्फोट, मिले 130 नए पॉजिटिव
पूर्वी चंपारण में कोरोना विस्फोट, मिले 130 नए पॉजिटिव

मोतिहारी । कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। कुल 130 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 464 हो गई है। हालांकि सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट में निगेटिव केस की संख्या 204 है। इनमें 21 संक्रमित मरीज हैं जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस प्रकार अब तक कुल 281 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 04 पर स्थिर है। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर दो सौ हो गई है। आज मिली जांच रिपोर्ट में आर-पीसीआर से 109 तथा ट्रू-नेट सेक्शन से 21 पॉजिटिव केस मिले हैं। अब तक जिले में कोरोना जांच के लिए 9919 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें आरटी-पीसीआर के लिए 7058 तथा ट्रू-नेट सेक्शन के लिए 2861 सैंपल लिए गए हैं। इधर, कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। जांच अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने व शारीरिक दूरी बनाकर अपना काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं, बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। बाजार में भी लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। विभिन्न चौक-चौराहों पर जांच की जा रही है। यह अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। चूंकि अब जिले के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भी धीरे-धीरे अपना पांव पसारने लगा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण की रोकथाम बड़ी चुनौती बन गई है। कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बारे में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि रोकथाम के लिए रणनीति बनाई जा रही है। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। डीएम ने आम लोगों से कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकारी निर्देशों का पालन जरूरी है। बिना मास्क लगाए घर से बिल्कूल न निकलें। शारीरिक दूरी का पालन भी जरूरी है। आवश्यकतानुसार लॉकडाउन के नियमों को और सख्त बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी