सत्तरघाट पुल से आवागमन की सुविधा होगी आसान

केसरिया प्रखंड स्थित सत्तरघाट पुल बन जाने से आवागमन की सुविधा आसान हो जाएगी। इसकी लंबाई 1440 मीटर है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:01 PM (IST)
सत्तरघाट पुल से आवागमन की सुविधा होगी आसान
सत्तरघाट पुल से आवागमन की सुविधा होगी आसान

मोतिहारी। केसरिया प्रखंड स्थित सत्तरघाट पुल बन जाने से आवागमन की सुविधा आसान हो जाएगी। इसकी लंबाई 1440 मीटर है। इसकी चौड़ाई 12 मीटर है। कुल पायों की संख्या 25 एवं नींव का प्रकार कूप है। पुल के दोनों तरफ पहुंच पथ बनाने का काम भी प्रगति पर है। पहुंच पथ की कुल लंबाई 9.10 किमी है। पुल से केसरिया की ओर लाला छपरा चौक तक पहुंच पथ की लंबाई 4.39 किमी। वहीं, बैकुंठपुर से फैजुलाहपुर तक पहुंच पथ की लंबाई 4.62 किमी है। गाइड बांध की कुल लंबाई 10.15 किमी है।

इन जिलों को मिलेगा लाभ : पुल सूबे के आधा दर्जन जिलों सहित पूर्वी उत्तरप्रदेश के सीमाई जिलों के लिए छपरा-आरा गंगा पुल से होकर ¨लक का काम करेगा। आरा, बक्सर, सासाराम, औरंगाबाद आदि जिलों के लिए यह वैकल्पिक मार्ग होगा। इन स्थानों की ओर जाने के लिए पटना जाने की आवश्यकता नहीं होगी। पुल मोतिहारी की ओर एनएच-28 एवं एसएच-74, छपरा की ओर लखनपुर के पास एसएच-73 को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

जून तक होगा काम पूरा : पुल निर्माण का 61 फीसद काम पूरा कर लिया गया है। जून 2019 तक काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।

-------

chat bot
आपका साथी