वज्रगृह व मतगणना केंद्र पर समय पूर्व हर प्रकार की तैयारी करें पूर्ण : डीएम

जिला मुख्यालय स्थित डायट स्थित बनाए गए बज्रगृह व मतगणना केंद्र का निरीक्षण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया। कहा कि पंचायत आम निर्वाचन को स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्र एवं वज्रगृह को बेहतर ढंग से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 01:54 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 01:54 AM (IST)
वज्रगृह व मतगणना केंद्र पर समय पूर्व हर प्रकार की तैयारी करें पूर्ण : डीएम
वज्रगृह व मतगणना केंद्र पर समय पूर्व हर प्रकार की तैयारी करें पूर्ण : डीएम

मोतिहारी । जिला मुख्यालय स्थित डायट स्थित बनाए गए बज्रगृह व मतगणना केंद्र का निरीक्षण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया। कहा कि पंचायत आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्र एवं वज्रगृह को बेहतर ढंग से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मतदान के पश्चात ईवीएम एवं बैलट बॉक्स सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। मतगणना केंद्र की साफ-सफाई, शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था, रोशनी की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा वाहनों मूवमेंट का रूट प्लान निश्चित जगह पर करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भीड़-भाड़ पर नियंत्रण हेतु लॉ एंड आर्डर पर विशेष ध्यान देने की बात कही। मतगणना केंद्र में प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार पर विशेष चौकसी बरतने के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मतगणना केंद्र में कार्यरत कर्मियों के भोजन, नाश्ता, चाय व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि मतगणना के समय शहर भर में ट्रैफिक मैनेजमेंट की व्यवस्था सु²ढ़ रखने हेतु पूर्व से ही वाहनों का रूट प्लान सुनिश्चित किया जाए, ताकि अनावश्यक भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, भवन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र की पूरी तैयारी समय से पूर्व ही हर हाल में पूरा कर लें। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना कार्य संबंधी सभी तैयारियां ससमय पूरी की जाए। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पीएन झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सादिक अख्तर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी