बिहार: क्लास में पढ़ रहे थे बच्चे कि अचानक गिर पड़ी छत, एक की मौत, कई घायल

बेतिया में मिशनरी स्कूल के एक क्लास में पढ़ रहे छात्रों पर स्कूल की छत काल बनकर गिरी जिसमें दबकर एक छात्र की मौत हो गई और कई छात्र घायल हो गए हैं। परिजनों का हंगामा जारी है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 01:14 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:17 PM (IST)
बिहार: क्लास में पढ़ रहे थे बच्चे कि अचानक गिर पड़ी छत, एक की मौत, कई घायल
बिहार: क्लास में पढ़ रहे थे बच्चे कि अचानक गिर पड़ी छत, एक की मौत, कई घायल

पश्चिमी चंपारण [जेएनएन]। शहर के लाल बाजार क्रिश्चियन क्वार्टर इलाके में महागिरजाघर परिसर स्थित मिशन स्कूल में आज छात्र क्लास में बैठकर पढ़ रहे थे कि अचानक स्कूल की छत बच्चों पर गिर पड़ी जिसमें दबकर एक बच्चे की मौत हो गई जबकि कई बच्चे घायल हो गए हैं।

घटना के बाद अपरातफरी मच गई है। परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया है। उनके अनुसार स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से घटना हुई है। परिजनों के हंगामे के बीच सिटी एसपी जयंतकांत मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मृत छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

सिटी एसपी ने भी घटना में एक छात्र की मौत और कई छात्रों के घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छात्रों के परिजनों की शिकायत पर निश्चित रूप से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से घायल छात्रों को पटना रेफर कर दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी