रोमांचक मुकाबले में चंदनबारा की टीम दो रनों से विजयी

मोतिहारी। ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गांधी मैदान के ग्राउंड-3 पर संचालित जिला क्रिकेट लीग डिवीजन बी के रोमांचक मुकाबले में एससी चंदनबारा की टीम ने एमजेके सुगौली की टीम को 2 रन से पराजित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:19 AM (IST)
रोमांचक मुकाबले में चंदनबारा की टीम दो रनों से विजयी
रोमांचक मुकाबले में चंदनबारा की टीम दो रनों से विजयी

मोतिहारी। ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गांधी मैदान के ग्राउंड-3 पर संचालित जिला क्रिकेट लीग डिवीजन बी के रोमांचक मुकाबले में एससी चंदनबारा की टीम ने एमजेके सुगौली की टीम को 2 रन से पराजित कर दिया। निर्धारित 30-30 ओवर के मैच में चंदनबारा की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 23.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 95 रन का ही स्कोर खड़ा किया। चंदनबारा की तरफ से जफरे आलम ने 27 रन बनाए। सुगौली की तरफ से गेंदबाज सिद्धांत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुगौली की टीम अपने बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना खेल के चलते 20.4 ओवर में ही मात्र 93 रन ही बना सकी। चंदनबारा के गेंदबाज अब्दुल गाजी खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट और जफरे आलम ने 2 विकेट लिए। जफरे आलम को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जीके स्पो‌र्ट्स की तरफ से मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका स्टेट पैनल ग्रेड ए के अंपायर मो कुदुस और ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अंपायर हीरा कुमार ने निभाया। इस मौके पर ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन, कन्वेनर गुलाब खान के अलावा जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी