जागृति यात्रा के लिए चयनित हुईं चंपारण की बेटी अभिलाषा

मोतिहारी । विश्व स्तर पर आयोजित होने वाली जागृति यात्रा में चंपारण की बेटी अभिलाषा भारती का चयन हुआ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 01:06 AM (IST)
जागृति यात्रा के लिए चयनित हुईं चंपारण की बेटी अभिलाषा
जागृति यात्रा के लिए चयनित हुईं चंपारण की बेटी अभिलाषा

मोतिहारी । विश्व स्तर पर आयोजित होने वाली जागृति यात्रा में चंपारण की बेटी अभिलाषा भारती का चयन हुआ है। इस यात्रा के माध्यम से ऐसे युवाओं को विश्व की प्रथम अद्वितीय ट्रेन यात्रा से पूरे भारत का भ्रमण कराया जा रहा है और उन्हे स्वालंबन हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। इस यात्रा में शामिल होने के लिए साक्षात्कार के आधार पर पूरे विश्व से 500 युवाओं का चयन होता है जिसमें 250 युवा एवं 250 युवतियां शामिल होंगे। 20 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली यात्रा 15 दिनों तक चलेगी। एक ही ट्रेन से 12 राज्यों का लगभग 8000 किमी की यात्रा तय कर देश को आगे बढ़ाने वाले युवा उद्यमियों से मिलवाया जाएगा। अभिलाषा भारती का चयन बेहतर कार्य करने के जुनून को लेकर हुआ है। वह अपने गांव में मजदूर किसानों के बच्चों को ख्वाब फाउंडेशन के माध्यम से निश्शुल्क शिक्षा मुहैया करा रही है। अभिलाषा एक मात्र लड़की है, जिसका चयन चंपारण से पहली बार हुआ है। इसमें पहली बार ख्वाब फाउंडेशन के संस्थापक मुन्ना भाई का 2014 में चयन हुआ था।

पिता अंबिका प्रसाद व माता किरण देवी की सुपुत्री अभिलाषा अपने समाजसेवा के जुनून से अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बना चुकी हैं। वह पूर्व में नेपाल में लियो क्लब द्वारा आयोजित ए1 इंटरनेशनल यूथ अडवेंचर कैंप में भारत का नेतृत्व कर चुकी हैं और वहां बेस्ट प्रतिभागी का अवार्ड भी पा चुकी हैं। इस कड़ी में प्रथम दक्षिण युवा शिखर सम्मेलन, उड़ीसा के भुवनेश्वर में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुकी है तो वही यूनेस्को द्वारा आयोजित शैक्षणिक युवा सम्मेलन “टेक-2017'', आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में शामिल होकर भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा अभिलाषा को कई पुरस्कार मिल चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय यूथ कमेटी द्वारा भुवनेश्वर में अंतरराष्ट्रीय डेलिगेट सम्मान, अंतरराष्ट्रीय संस्थागत संगठन द्वारा आयोजित बिहार लीडरशिप उत्सव, पटना में बिहार एक्सेलन्सी अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। वही इगनाइटेड माइंड अवार्ड, शाइ¨नग स्टार ऑफ चंपारण अवार्ड आदि से सम्मानित हो चुकी है। वर्तमान में वह श्री कृष्ण ¨सह महिला कॉलेज, मोतिहारी में वह बीसीए की पढ़ाई कर रही हैं। अभिलाषा के चयन से गांव में खुशी की लहर है।

chat bot
आपका साथी