सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं चेहल्लुम

चेहल्लुम व दशहरा पर्व को लेकर सोमवार को नगर थाना व मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में हर हाल में पर्व को शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं कोविड नियमों के अनुपालन पर भी बल दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 01:44 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 01:44 AM (IST)
सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं चेहल्लुम
सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं चेहल्लुम

मोतिहारी । चेहल्लुम व दशहरा पर्व को लेकर सोमवार को नगर थाना व मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में हर हाल में पर्व को शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं, कोविड नियमों के अनुपालन पर भी बल दिया गया। बैठक में सदर एसडीओ आईएएस सौरभ सुमन यादव, डीएसपी अरूण कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय, रघुनाथपुर ओपी के कंचन भास्कर, डॉ. लालबाबू प्रसाद, समिति की प्रवक्ता बिटी शर्मा, डॉ. कुमकुम सिन्हा, मोहिबुल हक, मो. कलाम, शकील रजा आदि मौजूद थे। वहीं, मुफस्सिल थाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ अरविद कुमार, थानाध्यक्ष विनय कुमार, दारोगा प्रमोद कुमार यादव, मुखिया रामदेव राम, मुन्ना पांडेय, मो. फारूख, प्रमोद राय, उपेंद्र सहनी आदि मौजूद थे।

अरेराज : गंडक तटवर्ती मलाही थाना परिसर में सोमवार को चेहल्लुम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर सीओ पवन कुमार झा एवं थानाध्यक्ष संजय पाठक ने उपस्थित लोगों से चेहल्लुम पर्व शांति के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। पदाधिकारी द्वय ने कहा कि 28 सितंबर को चेहल्लुम पर्व मनाया जाएगा। मौके पर पूर्व मुखिया कामेंद्र मणि त्रिपाठी, सरपंच विनोद कुमार पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि जयनारायण ठाकुर, आजाद खां, पप्पू दूबे, आरिफ मियां, एकबाल मियां आदि उपस्थित थे। कोटवा : चेहलुम को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी ने की। मौके पर एएसआई धनंजय कुमार शर्मा, गुड्डू सिंह, पूर्व मुखिया राजेंद्र बैठा, मोहन सिंह, रामेश्वर प्रसाद, हरेंद्र सिंह, टुन्नी राम, कलाम अंसारी, नवीन मिश्रा, कृष्णा बैठा, सरोज यादव, कलीमुल्लाह उर्फ लालबाबू, राम तपस्या ठाकुर, मनीष दुबे, विकास यादव, राजन कुमार सोनी, विनोद कुमार सिंह, नितेश कुमार सिंह, चितरंजन सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी