मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ पर बिहार के बेतिया में केस दर्ज, सीजेएम ने लिया संज्ञान

मध्य प्रदेश के नये सीएम कमलनाथ के विवादित बयान के बाद बिहार का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। अब बुधवार को उनके खिलाफ ​बेतिया में केस भी दर्ज हो गया है।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 06:38 PM (IST)
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ पर बिहार के बेतिया में केस दर्ज, सीजेएम ने लिया संज्ञान
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ पर बिहार के बेतिया में केस दर्ज, सीजेएम ने लिया संज्ञान

मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। बिहार में अब मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बेतिया के सीजेएम कोर्ट में यह केस दर्ज किया गया है। सीएम कमलनाथ पर बिहार और यूपी के लोगों को अपमानित करने का आरोप लगाया गया है। सीजेएम ने कमलनाथ के खिलाफ दर्ज मुकदमे पर संज्ञान लिया है। 

बेतिया से आ रही जानकारी के अनुसार बेतिया कोर्ट में अधिवक्ता मुराद अली ने मध्य प्रदेश के नये सीएम कमलनाथ के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है। परिवाद में उन्होंने कहा कि कमलनाथ के बयान से बिहार व यूपी के लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं।

इस पर सीजेएम ने संज्ञान लेते हुए सुनवाई के लिए दंडाधिकारी मानस कुमार की बेंच में केस को ट्रांसफर कर दिया है। बताया जाता है कि इस मामले की अगली सुनवाई अगले साल 3 फरवरी को होगी। 

गौरत​लब है कि सीएम कमलनाथ ने पद संभालते ही बिहार व यूपी को लेकर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 70 परसेंट नौकरियां बिहार व यूपी के लोग ले लेते हैं। इसके बाद से उनकी राजनीतिक गलियारे में किरकिरी हो गई है। ​बिहार में सियासत गरम है। सोशल मीडिया पर भी कमलनाथ ट्रोल हो रहे हैं। उनके इस बयान से बिहार कांग्रेस पर भी विरोधी हमलावर बने हुए हैं।

chat bot
आपका साथी