साहिल हत्याकांड के विरोध में निकला कैंडल मार्च

शहर से सटे रघुनाथपुर में पॉलीटेक्निक के छात्र साहिल की हत्या के विरोध में शुक्रवार की शाम नवयुवक सेना के नेता अनिकेत पाण्डेय के नेतृत्व में शहर में कैंडल मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 12:33 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 12:33 AM (IST)
साहिल हत्याकांड के विरोध में निकला कैंडल मार्च
साहिल हत्याकांड के विरोध में निकला कैंडल मार्च

मोतिहारी । शहर से सटे रघुनाथपुर में पॉलीटेक्निक के छात्र साहिल की हत्या के विरोध में शुक्रवार की शाम नवयुवक सेना के नेता अनिकेत पाण्डेय के नेतृत्व में शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च शहर के राजाबाजार से शुरू हुआ। इस दौरान सेना के कार्यकर्ता हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। साथ ही सभी अभियुक्तों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने, परिजनों को मुआवजा देने तथा सभी छात्रावासों के पास हमेशा पुलिस गश्त लगाने की आवाज उठा रहे थे। राजाबाजार के बाद कार्यकर्ता अस्पताल इलाके का भ्रमण करते हुए बलुआ पहुंचे और यहां नुक्कड़ सभा की। बताते चलें कि 15 नवम्बर को छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। शव को रघुनाथपुर के पास धनौती नदी के किनारे दफन कर दिया गया था। मार्च में अनिकेत पांडेय के अलावा रंजीत कुमार, विकास कुमार, सुभाष कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी