पूर्वी चंपारण में कैंसर व हेपेटाइटिस की दवा का होगा निर्माण

पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज अनुमंडल क्षेत्र में कैंसर व हेपेटाइटिस रोग की दवा बनेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 08:51 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 08:51 AM (IST)
पूर्वी चंपारण में कैंसर व हेपेटाइटिस की दवा का होगा निर्माण
पूर्वी चंपारण में कैंसर व हेपेटाइटिस की दवा का होगा निर्माण

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज अनुमंडल क्षेत्र में कैंसर व हेपेटाइटिस रोग की दवा बनेगी। इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। मार्च के दूसरे सप्ताह में अरेराज क्षेत्र स्थित एक निजी भूमि पर भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने बताया कि यह उद्योग पूर्व में मुजफ्फरपुर स्थित वियाडा की जमीन पर स्थापित किया जाना था। लेकिन, चंपारण का मैं हूं और इस नाते अब इस उद्योग को बाबा सोमेश्वरनाथ की नगरी अरेराज में स्थापित किया जाएगा। यह निर्णय इस कारण से लिया गया है कि पूर्वी चंपारण में उद्योग केंद्र स्थापित होने से जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। यह उद्योग ब्रावो फार्मासेटिक्लस प्राईवेट लिमिटेड (ए ज्वाईट भेंचर कंपनी विटवीन ब्रावो फार्मा यूके और ब्रावो इंडिया) के नाम से जाना जाएगा। श्री पांडेय ने बताया कि यहां बनने वाले कैंसर व हेपेटाईटिस की दवा के कुल उत्पादन का 60 से 80 प्रतिशत दवा निर्यात की जाएगी। शेष 20 प्रतिशत दवा की खपत भारत में होगी। उन्होंने कहा कि अपने वादे के अनुरूप उन्होंने पूर्वी चंपारण में उद्योग लगाने का निर्णय लिया है, ताकि चंपारण के युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके और रोजगार सृजन हो सके। श्री पांडेय के इस निर्णय से चंपारण के लोगों सहित युवाओं में हर्ष का माहौल है।

chat bot
आपका साथी